अलग-अलग पायल बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार मैचिंग करते हुए सिल्वर पायल बिछिय सेट यानी पगफूल खरीदें। ये पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ रॉयल लुक देती है।
डेलीवियर के लिए पायल संग ऐसी अटैच बिछिया खरीद सकती हैं। ये पूरा कवर करती है। आप नई दुल्हन है और भारी ज्वेलरी पहनकर तंग आ चुकी हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
5 हजार रु की रेंज में झालर वाली मयूर वाली सिल्वर पायल की डिजाइन मिल जाएगी। ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। यहां पर थ्री पीस बिछिया सेट है पर इसे सिंगल पेयर पर भी खरीदा जा सकता है।
पैरों को भारी लुक देना हो और पैसे भी कम खर्च करने हो तो लेयर चांदी की पायल खरीदें। ये बहुत गॉर्जियस लुक देगी हैं। यहां पर लेयर पगफूल अटैच है। सुनार के यहां ये आराम से मिल जाएगी।
डेलीवियर के लिए मल्टीकलर पर ऐसे पगफूल परफेक्ट लुक देगा। आप इसे ऑफिस पहनकर भी जा सकती है। इसमें बिछिय चेन संग अटैच है जिसे जरूर के अकॉर्डिंग एडजेस्ट किया जा सकता है।
कुछ सिंपल लेकिन मजबूत चाहिए तो एक तार पर ऐसी फ्लावर सिल्वर बिछिया विद सिंगल बिछिया खरीदें। ये पैरों को भरा दिखाने संग खर्चा भी बचाएगी। ज्वेलरी शॉप ये बहुतेरी डिजाइन में मिल जाएगी।