Hindi

पायल+बिछिया का मजा एक में ! 5K में खरीदें Silver पग फूल

Hindi

सिल्वर पायल बिछिया सेट

अलग-अलग पायल बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार मैचिंग करते हुए सिल्वर पायल बिछिय सेट यानी पगफूल खरीदें। ये पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ रॉयल लुक देती है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

पायल संग अटैच बिछिया डिजाइन

डेलीवियर के लिए पायल संग ऐसी अटैच बिछिया खरीद सकती हैं। ये पूरा कवर करती है। आप नई दुल्हन है और भारी ज्वेलरी पहनकर तंग आ चुकी हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

झालर वाली मयूर सिल्वर पायल

5 हजार रु की रेंज में झालर वाली मयूर वाली सिल्वर पायल की डिजाइन मिल जाएगी। ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। यहां पर थ्री पीस बिछिया सेट है पर इसे सिंगल पेयर पर भी खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

लेयर्ड चांदी की पायल विद बिछिया

पैरों को भारी लुक देना हो और पैसे भी कम खर्च करने हो तो लेयर चांदी की पायल खरीदें। ये बहुत गॉर्जियस लुक देगी हैं। यहां पर लेयर पगफूल अटैच है। सुनार के यहां ये आराम से मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

मल्टीकलर पायल विद पगफूल

डेलीवियर के लिए मल्टीकलर पर ऐसे पगफूल परफेक्ट लुक देगा। आप इसे ऑफिस पहनकर भी जा सकती है। इसमें बिछिय चेन संग अटैच है जिसे जरूर के अकॉर्डिंग एडजेस्ट किया जा सकता है। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

सिल्वर पगफूल लेटेस्ट डिजाइन

कुछ सिंपल लेकिन मजबूत चाहिए तो एक तार पर ऐसी फ्लावर सिल्वर बिछिया विद सिंगल बिछिया खरीदें। ये पैरों को भरा दिखाने संग खर्चा भी बचाएगी। ज्वेलरी शॉप ये बहुतेरी डिजाइन में मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

भोली बहू दिखेगी एडवांस! सिंपल+ हैवी साड़ी में पहनें 6 कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

Sreeleela के 7 Hairstyles, बनाकर दुबला-पतला फेस लगेगा भरा-भरा

मम्मी की कॉटन साड़ी से बनवाएं बगरू+बटीक प्रिंट लहंगे, मिलेगा 100% कंफर्ट

स्मॉल बस्ट के लिए परफेक्ट है, Kartik Aaryan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से 7 ब्लाउज