Kartik Aaryan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रीलीला के 7 ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

Kartik Aaryan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रीलीला के 7 ब्लाउज डिजाइंस

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइंस

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में कार्तिक आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रीलीला बहुत ही प्यारी लग रही हैं। साड़ी की सुंदरता डीप स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइन बढ़ा रहा है। 

Image credits: instagram
नूडल्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

नूडल्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइंस

रेड कलर की प्रिटेंड साड़ी में साउथ एक्ट्रेस बोल्ड लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने न्यूडल्स ब्लैक ब्लाउज पहना है। शिमरी मेकअप के साथ लुक पूरा किया है।

Image credits: instagram
ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज

श्रीलाल ने लीफ पैटर्न साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज साड़ी या फिर लहंगे के साथ भी परफेक्ट मैच करती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट नियॉन कलर ब्लाउज

श्रीलीला मल्टीकलर शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए ब्रालेट नियॉन कलर का ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी प्रिंट ब्लाउज

अगर आपको होली पर विंटेज लुक लेना है तो इस तरह की बॉबी प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। ब्लैक कलर की साड़ी के साथ आप व्हाइट प्रिटेंड ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

श्रीलीला ने साड़ी के साथ हैवी वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ब्लाउज का नेकलाइन डीप वी रखा गया है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है। मॉर्डन और ट्रेडिशनल डिजाइन एक ब्लाउज में दिख रहा है।

Image credits: instagram

बदन पर चमकेंगे सितारे! कॉकटेल में पहनें नोरा से 7 गोल्डन ड्रेस

₹500 में स्टाइल भी और सेफ्टी भी! ऑफिस होली के लिए परफेक्ट सफेद कुर्ती

पैरों की पतली उंगलियां जाएंगी चमक, पहनें सिल्वर फैंसी बिछिया के 6 डिजाइन

हॉट समर में कूल लुक ! ऑफिस के लिए 1K में चुनें श्रीलीला सी Saree