पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में कार्तिक आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रीलीला बहुत ही प्यारी लग रही हैं। साड़ी की सुंदरता डीप स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइन बढ़ा रहा है।
रेड कलर की प्रिटेंड साड़ी में साउथ एक्ट्रेस बोल्ड लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने न्यूडल्स ब्लैक ब्लाउज पहना है। शिमरी मेकअप के साथ लुक पूरा किया है।
श्रीलाल ने लीफ पैटर्न साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज साड़ी या फिर लहंगे के साथ भी परफेक्ट मैच करती है।
श्रीलीला मल्टीकलर शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए ब्रालेट नियॉन कलर का ब्लाउज पहना है।
अगर आपको होली पर विंटेज लुक लेना है तो इस तरह की बॉबी प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। ब्लैक कलर की साड़ी के साथ आप व्हाइट प्रिटेंड ब्लाउज चुन सकती हैं।
श्रीलीला ने साड़ी के साथ हैवी वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ब्लाउज का नेकलाइन डीप वी रखा गया है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है। मॉर्डन और ट्रेडिशनल डिजाइन एक ब्लाउज में दिख रहा है।