आप पैरों की पतली उंगली में हल्की बिछिया पहनेंगी तो वो सुंदर नहीं लगेंगी। आप डबल फ्लोरल डिजाइन वाली बिछिया पैरों में सजा सकती हैं।
सिल्वर की फैंसी बिछिया खरीदने जा रही हैं तो आप हाफ फ्लोरल बिछिया खरीद सकती हैं। छल्ले वाली बिछिया में फ्लोरल डिजाइन चुनें।
आप पैरों में बड़े फूल वाली बिछिया पहन पैरों को सुंदर दिखा सकती हैं। बड़ा पासा पैरों को पतला नहीं दिखने देखा।
आप पैरों में मोती वाली हैवी बिछिया पहनकर भी सज सकती हैं। साथ में पैरों को नेलपॉलिश से सजाएं और पसंदीदा लुक पाएं।
पैरों की बिछिया में यूनिक डिजाइन चाहिए तो आप टो डिजाइन बिछिया खरीद सकती हैं जिसमें बच्चों के पैरों के निशान बने हो।
पर्पल, ब्लू या फिर पिंक नग वाली बिछिया भी पैरों में सजा सकती हैं जो दिखने में हैवी होती है।