वेस्ट से बेस्ट! Vintage Ajrakh Saree से बनाएं 5 Sharara Jacket Set
Other Lifestyle Mar 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
शॉर्ट जैकेट फ्लेयर्ड अजरख शरारा
नानी की अजरख साड़ी से आप ऐसा स्टाइलिश शॉर्ट जैकेट फ्लेयर्ड अजरख शरारा सेट बनवाएं। इसे पहनकर आपको एथनिक में नया ट्रेंड मिलेगा। साथ ही कम कीमत में ये शानदार फैशन बनेगा।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट टॉप अजरख शरारा सेट
पुरानी अजरख साड़ी को न करें बर्बाद! आप टेलर से ऐसे शॉर्ट टॉप अजरख शरारा सेट बनवाएं। इसे यूनिक बनाने के लिए शरारा सेट में अलग से शीयर या नेट की जैकेट पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक Ajrakh Sharara Set
आप कुर्ती को पेप्लम जैकेट स्टाइल में भी सिलवा सकती हैं। इस तरह का Ajrakh Sharara Set आप नानी की साड़ी से बनवाएं। इसे पहनकर आप अपने फैशन में नया ट्विस्ट पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Ajrakh से बनवाएं रॉयल शरारा सेट
पुरानी अजरख साड़ी से DIY करने के लिए आप टेलर से जैसमिन के जैसा डिजाइन सिलवाएं। ऐसे मॉडर्न शरारा सेट डिजाइन आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा। इसे मिनिमल जूलरी संग स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
अजरख साड़ी से शानदार शरारा सेट
आप दादी-नानी की अजरख साड़ी को इस तरह की अपसाइकिल कर सकती हैं। आप ऐसा कट स्लीव शानदार शरारा सेट सिलवाएं। इसके साथ जैकेट और दुपट्टा दोनों कैरी किए जा सकते हैं।