नानी की अजरख साड़ी से आप ऐसा स्टाइलिश शॉर्ट जैकेट फ्लेयर्ड अजरख शरारा सेट बनवाएं। इसे पहनकर आपको एथनिक में नया ट्रेंड मिलेगा। साथ ही कम कीमत में ये शानदार फैशन बनेगा।
पुरानी अजरख साड़ी को न करें बर्बाद! आप टेलर से ऐसे शॉर्ट टॉप अजरख शरारा सेट बनवाएं। इसे यूनिक बनाने के लिए शरारा सेट में अलग से शीयर या नेट की जैकेट पेयर करें।
आप कुर्ती को पेप्लम जैकेट स्टाइल में भी सिलवा सकती हैं। इस तरह का Ajrakh Sharara Set आप नानी की साड़ी से बनवाएं। इसे पहनकर आप अपने फैशन में नया ट्विस्ट पा सकती हैं।
पुरानी अजरख साड़ी से DIY करने के लिए आप टेलर से जैसमिन के जैसा डिजाइन सिलवाएं। ऐसे मॉडर्न शरारा सेट डिजाइन आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा। इसे मिनिमल जूलरी संग स्टाइल करें।
आप दादी-नानी की अजरख साड़ी को इस तरह की अपसाइकिल कर सकती हैं। आप ऐसा कट स्लीव शानदार शरारा सेट सिलवाएं। इसके साथ जैकेट और दुपट्टा दोनों कैरी किए जा सकते हैं।