फुल लैंथ वाले इस पिंक कलर के सूट में श्रेया कमाल लग रही हैं। आप भी ईद पर ऐसा वेविंग वर्क ऑर्गेंजा फ्रॉक सूट पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देगा।
हैवी कढ़ाई वाले ऐसे शरारा सूट, ईद पर आपके लुक में चार चांद लगा देगा। रेड-येलो कलर के सूट पर जरी और गोटा वर्क का काम किया गया है, जो काफी ग्रेसफुल लग रहा है।
ईद पर इस तरह का फैंसी मिरर वर्क फ्लोरलेंथ सूट भी पहन सकती हैं। इस सूट में किया गया वर्क, देखने में बहुत भारी लगता है। साथ ही ऐसे सूट, हैवी एब्रॉयडरी को भी फेल कर देते हैं।
इस कलीदार सूट में प्रिंटेड एंड थ्रेड वर्क चमक दोगुनी कर रहा है। नेट फैब्रिक पर बने इस शानदार कलीदार सूट के साथ आप सितारों से जड़ा दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
हैवी कढ़ाई वाला ऐसा सूट भी ईद पर आपके लुक में चार चांद लगा देगा। फुल लैंथ वाले ऐसे पर्ल और स्टोन वर्क हैवी अनारकली आपको 3000 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
इस लाल कलर के सूट में गोल्डन वर्क किया हुआ, जो काफी ग्रेसफुल लग रहा है। ऐसे डिजाइन पार्टी वियर लुक देते हैं और ईद पर इसे पहनकर आप बहुत ही स्टनिंग लगने वाली हैं।
फेस्टिवल पर तो सीक्विन का काम किया सूट पहनना ही चाहिए। ईद पर आप हैवी वर्क किया ऐसा सीक्विन वर्क फ्रिल शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप पूरी महफिल में छा जाएगी।
कशीदाकारी सूट भी ईद के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप कट स्लीव्स में लेकर साथ में लाइटवेट नेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इस सूट से आपकी रंगत ही बदल जाएगी।
प्लेन और प्रिंटेड के कॉम्बिनेशन में ये लॉन्ग जैकेट स्टाइल फुल लेंथ सूट बेस्ट चॉइस है। पूरे सूट पर शानदार प्रिंट और फूल बने हैं, जो आपके रूप को निखार देंगे।