5grm Gold से 1% ज्यादा नहीं ! Hoop Earrings से पाएं स्टाइलिश लुक
Hindi

5grm Gold से 1% ज्यादा नहीं ! Hoop Earrings से पाएं स्टाइलिश लुक

गोल्ड हूप इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड हूप इयररिंग्स

झाला, झुमका और टॉप्स तो हर महिला के पास होता है लेकिन अब पुराने इयररिंग्स को थोड़ा नया रूप देते हुए आप 5 ग्राम में हूप गोल्ड इयररिंग्स पहनें। ये मजूबती संग फैशन भी बरकरार रखेगा।

Image credits: instagram
गोल्ड बाली की डिजाइन
Hindi

गोल्ड बाली की डिजाइन

गोल्ड झुमका खुलने का खतरा हमेशा रहता है। ऐसे में डर को दूर करते हुए आप हार्ट शेप हूप गोल्ड बाली पहनें। यहं पर लटकन लगाकर भड़कीला लुक दिया है, आप चाहे तो लटकन हटवा भी सकते हैं।

Image credits: instagram
एडजेस्टबल गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड इयररिंग्स

फ्लोरल हूप गोल्ड इयररिंग्स विंटेज लुक के लिए बेस्ट है। आप मजूबती से ज्यादा फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऐसे इयररिंग्स मिलना मुश्किल है, चाहे तो ऑर्डर देकर तैयार करवा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हूप गोल्ड इयररिंग्स

लॉन्ग और बाली से हटकर आप हूप आइबॉल स्टाइल लॉन्ग हूप गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। ये बाली और लंबे दोनों बालों का काम करेंगे। ऐसे इयररिंग्स 5-10 ग्राम में बन जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड हूप बाली

ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहती हैं तो सिंपल गोल्ड हूप बाली को च्वाइज बना सकती है। इसे लटकन संग हैवी लुक दिया गया है। आप प्लेन में भी ऐसी बाली 3-4 ग्राम में बनवा लेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली गोल्ड बाली

प्लेन की बजाय बेल स्टाइल बाली गोल्ड इयररिंग्स ज्यादा प्यारी लगती हैं। ये 5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगी। ऑफिस से लेकर डेलीवियर तक मिनिमल ज्वेलरी के लिए ये बढ़िया रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड हूप गोल्ड इयररिंग

महिलाओं से लेकर बच्चियों तक राउंड हूप गोल्ड इयररिंग्स खिलती है। ये बहुत मिनिमल डिजाइन के साथ आती है, इसे आप पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। सुनार की दुकान पर 4 ग्राम में बन जाएगी।

Image credits: instagram

सादा कुर्ता बन जाएगा अलमारी की रौनक! 6 बिंदास तरीकों से करें Style

2 इंच दिखेंगी लंबी, ईद पर पहनें Sana Makbul सी साड़ी+ब्लाउज

मजबूत+कम्फर्टेबल के साथ शानदार Look, Holi पर पहनें 7 स्टाइलिश फुटवियर

देखते ही लड़का कहेगा Yes ! खरीदें काजल अग्रवाल से सिंपल सलवार सूट