5grm Gold से 1% ज्यादा नहीं ! Hoop Earrings से पाएं स्टाइलिश लुक
Other Lifestyle Mar 12 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड हूप इयररिंग्स
झाला, झुमका और टॉप्स तो हर महिला के पास होता है लेकिन अब पुराने इयररिंग्स को थोड़ा नया रूप देते हुए आप 5 ग्राम में हूप गोल्ड इयररिंग्स पहनें। ये मजूबती संग फैशन भी बरकरार रखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड बाली की डिजाइन
गोल्ड झुमका खुलने का खतरा हमेशा रहता है। ऐसे में डर को दूर करते हुए आप हार्ट शेप हूप गोल्ड बाली पहनें। यहं पर लटकन लगाकर भड़कीला लुक दिया है, आप चाहे तो लटकन हटवा भी सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एडजेस्टबल गोल्ड इयररिंग्स
फ्लोरल हूप गोल्ड इयररिंग्स विंटेज लुक के लिए बेस्ट है। आप मजूबती से ज्यादा फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऐसे इयररिंग्स मिलना मुश्किल है, चाहे तो ऑर्डर देकर तैयार करवा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हूप गोल्ड इयररिंग्स
लॉन्ग और बाली से हटकर आप हूप आइबॉल स्टाइल लॉन्ग हूप गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। ये बाली और लंबे दोनों बालों का काम करेंगे। ऐसे इयररिंग्स 5-10 ग्राम में बन जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड हूप बाली
ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहती हैं तो सिंपल गोल्ड हूप बाली को च्वाइज बना सकती है। इसे लटकन संग हैवी लुक दिया गया है। आप प्लेन में भी ऐसी बाली 3-4 ग्राम में बनवा लेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लटकन वाली गोल्ड बाली
प्लेन की बजाय बेल स्टाइल बाली गोल्ड इयररिंग्स ज्यादा प्यारी लगती हैं। ये 5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगी। ऑफिस से लेकर डेलीवियर तक मिनिमल ज्वेलरी के लिए ये बढ़िया रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड हूप गोल्ड इयररिंग
महिलाओं से लेकर बच्चियों तक राउंड हूप गोल्ड इयररिंग्स खिलती है। ये बहुत मिनिमल डिजाइन के साथ आती है, इसे आप पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। सुनार की दुकान पर 4 ग्राम में बन जाएगी।