झाला, झुमका और टॉप्स तो हर महिला के पास होता है लेकिन अब पुराने इयररिंग्स को थोड़ा नया रूप देते हुए आप 5 ग्राम में हूप गोल्ड इयररिंग्स पहनें। ये मजूबती संग फैशन भी बरकरार रखेगा।
गोल्ड झुमका खुलने का खतरा हमेशा रहता है। ऐसे में डर को दूर करते हुए आप हार्ट शेप हूप गोल्ड बाली पहनें। यहं पर लटकन लगाकर भड़कीला लुक दिया है, आप चाहे तो लटकन हटवा भी सकते हैं।
फ्लोरल हूप गोल्ड इयररिंग्स विंटेज लुक के लिए बेस्ट है। आप मजूबती से ज्यादा फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऐसे इयररिंग्स मिलना मुश्किल है, चाहे तो ऑर्डर देकर तैयार करवा सकते हैं।
लॉन्ग और बाली से हटकर आप हूप आइबॉल स्टाइल लॉन्ग हूप गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। ये बाली और लंबे दोनों बालों का काम करेंगे। ऐसे इयररिंग्स 5-10 ग्राम में बन जाएंगे।
ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहती हैं तो सिंपल गोल्ड हूप बाली को च्वाइज बना सकती है। इसे लटकन संग हैवी लुक दिया गया है। आप प्लेन में भी ऐसी बाली 3-4 ग्राम में बनवा लेंगे।
प्लेन की बजाय बेल स्टाइल बाली गोल्ड इयररिंग्स ज्यादा प्यारी लगती हैं। ये 5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगी। ऑफिस से लेकर डेलीवियर तक मिनिमल ज्वेलरी के लिए ये बढ़िया रहेगी।
महिलाओं से लेकर बच्चियों तक राउंड हूप गोल्ड इयररिंग्स खिलती है। ये बहुत मिनिमल डिजाइन के साथ आती है, इसे आप पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। सुनार की दुकान पर 4 ग्राम में बन जाएगी।