देखते ही लड़का कहेगा Yes ! खरीदें काजल अग्रवाल से सिंपल सलवार सूट
Other Lifestyle Mar 12 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
काजल अग्रवाल सलवार सूट
लड़के वाले देखने आ रहे हैं तो कुछ भड़कीला नहीं बल्कि सिंपल पहनते हुए उन्हें इंप्रेस करें। हम आपके लिए एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का सलवार सूट कलेक्शन लाए हैं जो बहुत गॉर्जियस लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवकट सलवार सूट
दिखाई में भारी सूट कम अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप स्लीवकट पैटर्न पर ऐसा राउंड नेक सूट चुनें। काजल अग्रवाल ने गोल्डन सीक्वेन सूट को नेट दुपट्टा संग कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड सलवार सूट की डिजाइन
कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो काजल जैसा फुल लेंथ रेड सलवार सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स चुने हैं। आउटफिट भारी है इसलिए आप मेकअप-इयररिंग्स मिनिमल रखें।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल कॉटन सलवार सूट
लड़केवालों के सामने बिल्कुल मिनिमल दिखते हुए आप सिंपल कॉटन सलवार सूट चुन सकती है। ये बजट के साथ फैशन में भी बिल्कुल फिट बैठेगा। बाजार में 1000 रु तक ऐसा सूट मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा सलवार सूट
कुछ सिंपल लेकिन मॉर्डन चाहिए तो बेंज कलर में काजल अग्रवाल सा ऑर्गेंजा सूट चुनें। ऐसे सूट ऑफिस और डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन 1000 रु की रेंज में ये आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
नेट सलवार सूट
थ्री डी वर्क पर ये नेट सूट पहनकर आप कातिल हसीना से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हं। एक्ट्रेस ने डबल शेड पर इसे पहना है। साथ में मैचिंग व्हाइट दुपट्टा लुक इंहेंस कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी सलवार सूट
यदि कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो काजल अग्रवाल के एंब्रऑयडरी सलवार सूट से इंस्पिरेशन ले सकती है। ऐसे सूट 2000 की रेंज में आ जाएंगे। जिसे आप हल्की ज्वेलरी संग स्टाइल करें।