लड़के वाले देखने आ रहे हैं तो कुछ भड़कीला नहीं बल्कि सिंपल पहनते हुए उन्हें इंप्रेस करें। हम आपके लिए एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का सलवार सूट कलेक्शन लाए हैं जो बहुत गॉर्जियस लुक देगा।
दिखाई में भारी सूट कम अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप स्लीवकट पैटर्न पर ऐसा राउंड नेक सूट चुनें। काजल अग्रवाल ने गोल्डन सीक्वेन सूट को नेट दुपट्टा संग कंप्लीट किया है।
कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो काजल जैसा फुल लेंथ रेड सलवार सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स चुने हैं। आउटफिट भारी है इसलिए आप मेकअप-इयररिंग्स मिनिमल रखें।
लड़केवालों के सामने बिल्कुल मिनिमल दिखते हुए आप सिंपल कॉटन सलवार सूट चुन सकती है। ये बजट के साथ फैशन में भी बिल्कुल फिट बैठेगा। बाजार में 1000 रु तक ऐसा सूट मिल जाएगा।
कुछ सिंपल लेकिन मॉर्डन चाहिए तो बेंज कलर में काजल अग्रवाल सा ऑर्गेंजा सूट चुनें। ऐसे सूट ऑफिस और डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन 1000 रु की रेंज में ये आराम से मिल जाएंगे।
थ्री डी वर्क पर ये नेट सूट पहनकर आप कातिल हसीना से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हं। एक्ट्रेस ने डबल शेड पर इसे पहना है। साथ में मैचिंग व्हाइट दुपट्टा लुक इंहेंस कर रहा है।
यदि कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो काजल अग्रवाल के एंब्रऑयडरी सलवार सूट से इंस्पिरेशन ले सकती है। ऐसे सूट 2000 की रेंज में आ जाएंगे। जिसे आप हल्की ज्वेलरी संग स्टाइल करें।