टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करके आप तरह-तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट बच्चों को बनाना सिखा सकते हैं। जैसे इस तरह से टॉयलेट पेपर को चारों तरफ से फोल्ड करके क्यूट सी फिश बनाएं।
टॉयलेट पेपर्स को इकट्ठा करके आप इस तरह का एक क्यूट सा बो डिजाइन भी बना सकते हैं। बीच में एक बैंड लगाएं और इसे किसी कार्डबोर्ड या बॉक्स के ऊपर रखें।
बच्चों के कमरे की दीवार पर क्यूट चीजें लगाने के लिए आप टॉयलेट पेपर रोल को रंग-बिरंगे कलर से पेंट करें। इससे बिजी बी, हनी बी बनाएं और डबल टेप लगाकर वॉल या स्टडी टेबल पर स्टिक करें।
बच्चों के अमेजिंग DIY क्राफ्ट्स के लिए टॉयलेट पेपर रोल को ब्लैक कलर से पेंट करें। इसके ऊपर आंख बनाएं। अलग से रेड कलर का पेपर लेकर ब्लैक डॉट लगाकर लेडी बग पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।
पेपर रोल को कट करें और इस तरह से अरेंज करके एक सुंदर सा DIY फ्लावर बना सकते हैं। बच्चों के आर्ट प्रोजेक्ट के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।
टॉयलेट पेपर्स को लेकर आप एक लकड़ी पर इसे स्टिक करें और एक डॉल का शॉप दें। एक व्हाइट कलर की लंबी सी फ्रॉक टिशू पेपर से बनाएं और क्यूट सी डॉल बनाएं।
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए ब्लैक कलर के कार्डबोर्ड पर व्हाइट प्रिंट करें और टॉयलेट पेपर लेकर इस तरह की दो बत्तख बनाएं। पंख बनाने के लिए टॉयलेट पेपर को रेप करके स्टिक करें।