बच्चे कहेंगे मम्मी नं.1, टॉयलेट पेपर से उन्हें सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट
Hindi

बच्चे कहेंगे मम्मी नं.1, टॉयलेट पेपर से उन्हें सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट

टॉयलेट पेपर से बनाएं फिश डिजाइन
Hindi

टॉयलेट पेपर से बनाएं फिश डिजाइन

टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करके आप तरह-तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट बच्चों को बनाना सिखा सकते हैं। जैसे इस तरह से टॉयलेट पेपर को चारों तरफ से फोल्ड करके क्यूट सी फिश बनाएं।

Image credits: Pinterest
टॉयलेट पेपर से बनाएं बो डिजाइन
Hindi

टॉयलेट पेपर से बनाएं बो डिजाइन

टॉयलेट पेपर्स को इकट्ठा करके आप इस तरह का एक क्यूट सा बो डिजाइन भी बना सकते हैं। बीच में एक बैंड लगाएं और इसे किसी कार्डबोर्ड या बॉक्स के ऊपर रखें।

Image credits: Pinterest
टिशू पेपर रोल से बनाएं वॉल स्टिकर
Hindi

टिशू पेपर रोल से बनाएं वॉल स्टिकर

बच्चों के कमरे की दीवार पर क्यूट चीजें लगाने के लिए आप टॉयलेट पेपर रोल को रंग-बिरंगे कलर से पेंट करें। इससे बिजी बी, हनी बी बनाएं और डबल टेप लगाकर वॉल या स्टडी टेबल पर स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टॉयलेट पेपर रोल से बनाएं पेंसिल पेन होल्डर

बच्चों के अमेजिंग DIY क्राफ्ट्स के लिए टॉयलेट पेपर रोल को ब्लैक कलर से पेंट करें। इसके ऊपर आंख बनाएं। अलग से रेड कलर का पेपर लेकर ब्लैक डॉट लगाकर लेडी बग पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अमेजिंग क्राफ्ट आइडिया विद पेपर रोल

पेपर रोल को कट करें और इस तरह से अरेंज करके एक सुंदर सा DIY फ्लावर बना सकते हैं। बच्चों के आर्ट प्रोजेक्ट के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टॉयलेट पेपर से बनाएं क्यूट डॉल

टॉयलेट पेपर्स को लेकर आप एक लकड़ी पर इसे स्टिक करें और एक डॉल का शॉप दें। एक व्हाइट कलर की लंबी सी फ्रॉक टिशू पेपर से बनाएं और क्यूट सी डॉल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टॉयलेट पेपर से बनाएं बत्तख

बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए ब्लैक कलर के कार्डबोर्ड पर व्हाइट प्रिंट करें और टॉयलेट पेपर लेकर इस तरह की दो बत्तख बनाएं। पंख बनाने के लिए टॉयलेट पेपर को रेप करके स्टिक करें।

Image credits: Pinterest

Eid पर मोहल्ला भर देने आएगा मुबारकबाद, इन 7 फैशनेबल स्टाइल में सजाए घर

भाभी के तन पर खूब खिलेगी Aditi Sharma सी साड़ी, भैया जी के भी उड़ेंगे होश

लहंगा पर चोली हुआ Out Of Fashion, पहनें 7 ट्रेंडी कोट, मिलेगा धांसू लुक

250Rs की 7 Multicolor ब्लाउज, होली मिलन+होलिका दहन पर पहनें