Eid पर मोहल्ला भर देने आएगा मुबारकबाद, इन 7 फैशनेबल स्टाइल में सजाए घर
Hindi

Eid पर मोहल्ला भर देने आएगा मुबारकबाद, इन 7 फैशनेबल स्टाइल में सजाए घर

1. वॉल पेंटिंग्स
Hindi

1. वॉल पेंटिंग्स

ईद नजदीक है ऐसे में घर को डेकोरेट करने का काम शुरू हो गया है। ईद पर आप अपने ड्रॉइंग रूम में वॉल पेंटिंग लगाकर सजावट कर सकते हैं। आप अपनी पसंद की पेंटिंग्स मार्केट से खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
2. ग्रीन प्लांट्स
Hindi

2. ग्रीन प्लांट्स

ड्रॉइंग रूम में आर्टिफिशियल प्लांट्स से भी सजावट कर सकते हैं। इससे रूम में ग्रीनरी दिखेगी और घर आने वाले गेस्ट को भी फील गुड होगा। ये प्लांट्स कई रेंज में मार्केट में उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
3. कलरफुल कुशन
Hindi

3. कलरफुल कुशन

ड्रॉइंग रूम को कलरफुल बनाने के लिए आप सोफा पर रंग-बिरंगे कुशन से भी सजावट कर सकते हैं। डिफरेंट कलर के कुशन रूम को एकदम क्लासी लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

4. स्टाइलिश डेकोरेशन

ईद पर आप रूम को डिफरेंट डेकोरेटिव आइटम्स से भी सजावट कर सकते हैं। आप यहां मिट्टी या फिर सिरेमिक पॉट से भी सजावट कर सकते हैं। ये पॉट्स मार्केट में 150-200 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

5. खूबसूरत कालीन

अपने ड्रॉइंग की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप यहां कालीन भी बिछा सकते हैं। सोफा और रूम से मैच करता कालीन पूरे कमरे को शानदार लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

6. लैम्प डेकोरेशन

रूम को लैम्प से डेकोरेट किया जा सकता है। ड्रॉइंग रूम में आप जूट या फिर पेपर के डिजाइनर लैम्प लगा सकते हैं। मार्केट में कई डिजाइन के लैम्प अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ट्रेडिशनल लुक

आप अपने रूम को ट्रेडिशनल लुक भी दे सकते है। रूम में आप कशीदाकारी वाली पेंटिंग लगा सकते हैं। साथ ही ट्रेडिशनल लुक वाले कुशन से भी सोफा को सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest

भाभी के तन पर खूब खिलेगी Aditi Sharma सी साड़ी, भैया जी के भी उड़ेंगे होश

लहंगा पर चोली हुआ Out Of Fashion, पहनें 7 ट्रेंडी कोट, मिलेगा धांसू लुक

250Rs की 7 Multicolor ब्लाउज, होली मिलन+होलिका दहन पर पहनें

लाडली की ब्यूटी रहेगी बुरी नजर से सेफ, पहनाएं काले मोती वाली नजरिया पायल