बड़े साइज के ब्लैक मोती जुड़े इस सिल्वर पायल को आप बहुत ही कम कीमत पर ले सकते हैं। इसमें सिल्वर की मात्रा कम इस्तेमाल होती है। लेकिन पैरों में काफी सुंदर लगती है।
सिल्वर के तार में जड़े मोती से इस नजरिया पायल को बनाया जाता है। आप चाहें तो इस तरह के नजरिया पायल को एक पैर में ही बन सकती हैं। 500 के अंदर ये डिजाइंस आपको मिल जाएंगे।
ब्लैक मोती से बने इस नजरिया पायल में छोटे-छोटे मोती या फिर लॉकेट लगाया गया है। जो काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है। आप इस तरह के नजरिया पायल वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
ब्लैक मोती से सजे anklet में नग जुड़ा फ्लावर डिजाइन लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के डिजाइन को भी आप 500 के अंदर खरीद सकती हैं।
सिंपल नजरिया पायल आप दोनों पैर में कुछ इस तरह पहन सकती हैं। ब्लैक मोती जड़े इस पायल के बीच में सिल्वर की मोती लटकाई गई है।
चूकी नजरिया पायल में कम सिल्वर का इस्तेमाल होता है इसलिए कीमत भी कम है। आपको 500-1000 के अंदर इस तरह के पायल मिल जाएंगे। आप इसे एक पैर में भी पहन सकती हैं।