लाडली की ब्यूटी रहेगी सेफ, पहनाएं काले मोती वाली नजरिया पायल
Hindi

लाडली की ब्यूटी रहेगी सेफ, पहनाएं काले मोती वाली नजरिया पायल

बड़े साइज के मोती से पायल डिजाइन
Hindi

बड़े साइज के मोती से पायल डिजाइन

बड़े साइज के ब्लैक मोती जुड़े इस सिल्वर पायल को आप बहुत ही कम कीमत पर ले सकते हैं। इसमें सिल्वर की मात्रा कम इस्तेमाल होती है। लेकिन पैरों में काफी सुंदर लगती है।

Image credits: pinterest
छोटी मोती वाली नजरिया पायल
Hindi

छोटी मोती वाली नजरिया पायल

सिल्वर के तार में जड़े मोती से इस नजरिया पायल को बनाया जाता है। आप चाहें तो इस तरह के नजरिया पायल को एक पैर में ही बन सकती हैं। 500 के अंदर ये डिजाइंस आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
लॉकेट वाले नजरिया पायल
Hindi

लॉकेट वाले नजरिया पायल

ब्लैक मोती से बने इस नजरिया पायल में छोटे-छोटे मोती या फिर लॉकेट लगाया गया है। जो काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है। आप इस तरह के नजरिया पायल वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर नजरिया पायल

ब्लैक मोती से सजे anklet में नग जुड़ा फ्लावर डिजाइन लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के डिजाइन को भी आप 500 के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल नजरिया पायल

सिंपल नजरिया पायल आप दोनों पैर में कुछ इस तरह पहन सकती हैं। ब्लैक मोती जड़े इस पायल के बीच में सिल्वर की मोती लटकाई गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

नजरिया पायल के दाम

चूकी नजरिया पायल में कम सिल्वर का इस्तेमाल होता है इसलिए कीमत भी कम है। आपको 500-1000 के अंदर इस तरह के पायल मिल जाएंगे। आप इसे एक पैर में भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

40+ में पर्सनालिटी में आएगा अलग निखार, पहनें Shreya Ghoshal सी साड़ी

पुरानी लेस और कपड़े से होली के लिए बनाएं ट्रेंडी हेयर बैंड्स+स्कार्फ

Roshni Nadar Malhotra की तरह जीवन पाएं सफलता, फॉलों करें ये Tips

2gm में दिखेगी अमीरी! मुंह दिखाई में बहू को पहनाएं Gold Rings