Hindi

2gm में दिखेगी अमीरी! मुंह दिखाई में बहू को पहनाएं Gold Rings

Hindi

सिंपल पैटर्न गोल्ड रिंग

होने वाली बहु ऑफिस जाती है तो ज्यादा भड़कीले की बजाय आप सिंपल पैटर्न गोल्ड रिंग चुन सकती हैं। ये बहुत रॉयल लुक देती है। सुनार की दुकान पर कई रेंज मिल जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड रिंग डिजाइन

बजट शानदार है तो ऐसी एडजस्टेबल गोल्ड रिंग डिजाइन वाला पैटर्न चुनें। आप इसे 2 ग्राम में बनवा सकती हैं। आजकल महिलाओं को ये खूब पसंद आ रही है। ये हाथों की सुंदरता बढ़ाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

इन्फीनिटी पैटर्न गोल्ड रिंग

नयी बहू को कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो ऐसी स्टाइलिश पैटर्न वाली इन्फीनिटी पैटर्न गोल्ड रिंग दे सकती हैं। इसे पहनकर हाथों की चमक बढ़ जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

स्टोन वर्क गोल्ड रिंग

ये गोल्ड रिंग बहुत प्यारा लग रही है। इस पर किया गया स्टोन वर्क थोड़ा हैवी है। कम पैसों में हैवी लुक चाहिए तो सुनार से ऐसी अंगूठी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सर्कल पैटर्न लाइटवेट गोल्ड रिंग

आजकल सर्कल शेप रिंग बहुत ज्यादा डिमांड में है। ये नग और गोल्ड झालर डिजाइन के साथ आती है। बहू को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो दो ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल आर्ट गोल्ड रिंग

डेलीवियर के लिए ऐसी फ्लोरल आर्ट गोल्ड रिंग बढ़िया रहती है। ये ज्यादा भारी भी नहीं होती। ऑनलाइन से लेकर ज्वेलरी शॉप पर इस अंगूठी की कई वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ओम सिंबॉल पैटर्न गोल्ड रिंग

बहुरिया की मुंह दिखाई में आप ऐसी ओम सिंबॉल पैटर्न गोल्ड रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। बजट और स्टाइल में फिट 2 ग्राम वाली ऐसी सोने की अंगूठी जरूर देखें।

Image credits: instagram

मां की वेलवेट साड़ी से नया स्टाइल, 200 में बनवाएं 7 ट्रेंडी ड्रेस

बंगला-गाड़ी नहीं, बैंगल्स देखेंगे सब ! खरीदें मीनाकरी Gold Kada

अपने नटखट लाडले को दें श्री कृष्ण से जुड़ा नाम, देखें Modern Name List

कलियों के चमन सी जाएंगी खिल! होलिका दहन में चुनें बड़े Floral Print की साड़ी