बंगला-गाड़ी नहीं, बैंगल्स देखेंगे सब ! खरीदें मीनाकरी Gold Kada
Hindi

बंगला-गाड़ी नहीं, बैंगल्स देखेंगे सब ! खरीदें मीनाकरी Gold Kada

मीनाकरी गोल्ड कड़ा
Hindi

मीनाकरी गोल्ड कड़ा

सोने के कंगन हर महिला के पास होती है। आप भी एक से बैंगल पहनकर ऊब चुकी हैं तो फैशन अपडेट करते हुए मीनाकरी गोल्ड बैंगल चुनें। ये हाथों की खूबसूरती बढ़ाने संग रॉयल लुक देंगे।

Image credits: instagram
टोपी स्टाइल सोने का कड़ा
Hindi

टोपी स्टाइल सोने का कड़ा

पचेली गोल्ड कड़ा राजस्थान की शान है। आप रजवाड़ी और पोल्की से हटकर इसे चुनें। गोल्ड में तो ये बहुत ज्यादा महंगे पड़ेंगे। सोना नहीं खरीद पा रही हैं तो ड्यूप पर इसे 500 रु तक खरीदें।

Image credits: instagram
फ्लोरल गोल्ड बैंगल्स
Hindi

फ्लोरल गोल्ड बैंगल्स

ऑफिस गोइंग वुमन के लिए फ्लोरल गोल्ड कड़ा बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। इसे आप ब्रेसलेट की तरह भी पहन सकते हैं। सुनार की दुकान पर 4 ग्राम तक ये बनकर तैयार हो जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकरी नग वाले गोल्ड कड़े

चटक रंग पसंद हैं तो इस बार कड़ों में भी इसे शामिल करें। मीनाकरी पाइप डिजाइन में ये गोल्ड बैंगल्स बहुत गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। न्यूली ब्राइड ऐसे कड़े कस्टमाइज करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चूड़ियां की डिजाइन

अगर बैंगल पहनना पसंद नहीं है तो गोल्ड चूड़ियां चुनें। मीनाकर नग और नक्काशी वर्क पर ये सोने के कड़े बोल्ड लुक दे रहा है। आप भी इसे पहन रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क गोल्ड कड़ा

बजट की टेंशन नहीं है तो सोबर स्टोन पर ऐसे गोल्ड कड़ा चुन सकती हैं। हालांकि इसे बनवाने के लिए पैसा ज्यादा खर्च पड़ेगा लेकिन लुक बहुत ही कमाल का मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मयूर गोल्ड बैंगल

मयूर गोल्ड कंगन डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे 5 ग्राम में सोने में तैयार करा सकती हैं। यहां पर मॉर्डन डिजाइन दी गई हैं, हालांकि इसे प्योर गोल्ड में भी बनवाया जा सकता है। 

Image credits: instagram

अपने नटखट लाडले को दें श्री कृष्ण से जुड़ा नाम, देखें Modern Name List

कलियों के चमन सी जाएंगी खिल! होलिका दहन में चुनें बड़े Floral Print की साड़ी

Beauty Tips: काले होठों को करें नेचुरली पिंक, अपनाएं होममेड टिप्स

400 की हल्की साड़ी का दिखेगा अलग ही रौब! ब्लाउज में लगवाएं 6 हैवी लटकन