बंगला-गाड़ी नहीं, बैंगल्स देखेंगे सब ! खरीदें मीनाकरी Gold Kada
Other Lifestyle Mar 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मीनाकरी गोल्ड कड़ा
सोने के कंगन हर महिला के पास होती है। आप भी एक से बैंगल पहनकर ऊब चुकी हैं तो फैशन अपडेट करते हुए मीनाकरी गोल्ड बैंगल चुनें। ये हाथों की खूबसूरती बढ़ाने संग रॉयल लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
टोपी स्टाइल सोने का कड़ा
पचेली गोल्ड कड़ा राजस्थान की शान है। आप रजवाड़ी और पोल्की से हटकर इसे चुनें। गोल्ड में तो ये बहुत ज्यादा महंगे पड़ेंगे। सोना नहीं खरीद पा रही हैं तो ड्यूप पर इसे 500 रु तक खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल गोल्ड बैंगल्स
ऑफिस गोइंग वुमन के लिए फ्लोरल गोल्ड कड़ा बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। इसे आप ब्रेसलेट की तरह भी पहन सकते हैं। सुनार की दुकान पर 4 ग्राम तक ये बनकर तैयार हो जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकरी नग वाले गोल्ड कड़े
चटक रंग पसंद हैं तो इस बार कड़ों में भी इसे शामिल करें। मीनाकरी पाइप डिजाइन में ये गोल्ड बैंगल्स बहुत गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। न्यूली ब्राइड ऐसे कड़े कस्टमाइज करवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चूड़ियां की डिजाइन
अगर बैंगल पहनना पसंद नहीं है तो गोल्ड चूड़ियां चुनें। मीनाकर नग और नक्काशी वर्क पर ये सोने के कड़े बोल्ड लुक दे रहा है। आप भी इसे पहन रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क गोल्ड कड़ा
बजट की टेंशन नहीं है तो सोबर स्टोन पर ऐसे गोल्ड कड़ा चुन सकती हैं। हालांकि इसे बनवाने के लिए पैसा ज्यादा खर्च पड़ेगा लेकिन लुक बहुत ही कमाल का मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
मयूर गोल्ड बैंगल
मयूर गोल्ड कंगन डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे 5 ग्राम में सोने में तैयार करा सकती हैं। यहां पर मॉर्डन डिजाइन दी गई हैं, हालांकि इसे प्योर गोल्ड में भी बनवाया जा सकता है।