सोने के कंगन हर महिला के पास होती है। आप भी एक से बैंगल पहनकर ऊब चुकी हैं तो फैशन अपडेट करते हुए मीनाकरी गोल्ड बैंगल चुनें। ये हाथों की खूबसूरती बढ़ाने संग रॉयल लुक देंगे।
पचेली गोल्ड कड़ा राजस्थान की शान है। आप रजवाड़ी और पोल्की से हटकर इसे चुनें। गोल्ड में तो ये बहुत ज्यादा महंगे पड़ेंगे। सोना नहीं खरीद पा रही हैं तो ड्यूप पर इसे 500 रु तक खरीदें।
ऑफिस गोइंग वुमन के लिए फ्लोरल गोल्ड कड़ा बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। इसे आप ब्रेसलेट की तरह भी पहन सकते हैं। सुनार की दुकान पर 4 ग्राम तक ये बनकर तैयार हो जाएंगे।
चटक रंग पसंद हैं तो इस बार कड़ों में भी इसे शामिल करें। मीनाकरी पाइप डिजाइन में ये गोल्ड बैंगल्स बहुत गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। न्यूली ब्राइड ऐसे कड़े कस्टमाइज करवा सकती हैं।
अगर बैंगल पहनना पसंद नहीं है तो गोल्ड चूड़ियां चुनें। मीनाकर नग और नक्काशी वर्क पर ये सोने के कड़े बोल्ड लुक दे रहा है। आप भी इसे पहन रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
बजट की टेंशन नहीं है तो सोबर स्टोन पर ऐसे गोल्ड कड़ा चुन सकती हैं। हालांकि इसे बनवाने के लिए पैसा ज्यादा खर्च पड़ेगा लेकिन लुक बहुत ही कमाल का मिलेगा।
मयूर गोल्ड कंगन डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे 5 ग्राम में सोने में तैयार करा सकती हैं। यहां पर मॉर्डन डिजाइन दी गई हैं, हालांकि इसे प्योर गोल्ड में भी बनवाया जा सकता है।