काले होठों को करें नेचुरली पिंक, अपनाये ये होममेड टिप्स
Hindi

काले होठों को करें नेचुरली पिंक, अपनाये ये होममेड टिप्स

होठ से है चेहरे की खूबसूरती
Hindi

होठ से है चेहरे की खूबसूरती

चेहरे की खूबसूरती में होंठों का बहुत अहम रोल होता है। लेकिन कई बार होंठ के कालेपन की वजह से आपका पूरा चेहरा खराब दिखने लगता है। 

Image credits: pinterest
गुलाबी होंठ के लिए क्या करें
Hindi

गुलाबी होंठ के लिए क्या करें

ये घरेलू उपाय न सिर्फ आपके होंठों का कालापन दूर करेंगे बल्कि नेचुरल रूप से गुलाबी भी बनाएंगे। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप नेचुरल चीजों से अपने होंठ को गुलाबी बना सकते हैं।

Image credits: pinterest
नारियल तेल और चीनी
Hindi

नारियल तेल और चीनी

काले होंठों से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल और चीनी को मिलाकर स्क्रब तैयार कर सकते हैं। यह आपके होंठों का कालापन दूर करने,उन्हें मॉइश्चराइज करने और गुलाबी बनाने में मदद करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गुलाब की पंखुड़ियां

अपने होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है जो होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नींबू और शहद

आप नींबू के रस और शहद के मिश्रण को काले होंठों पर लगा सकते हैं। नींबू के रस में विटामिन सी होता है जो आपके होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा, शहद आपके होंठों को सॉफ्ट बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चुकंदर का रस

अपने होंठों को साफ और प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का रस अपने होंठों पर लगाएं। ये होंठों को गुलाबी और चमकदार बनाने में बहुत मददगार होता है।

Image credits: pinterest

400 की हल्की साड़ी का दिखेगा अलग ही रौब! ब्लाउज में लगवाएं 6 हैवी लटकन

होली के कपड़ों को रीयूज करें, क्रिएटिव+इको-फ्रेंडली 7 Ideas

बनारसी-कांजीवरम या कॉटन नहीं, Holi के लिए बेस्ट है ये 7 लाइट फैब्रिक साड़ी

8 White Dimond Ring, हाथ देखते ही चूमने का करेगा मन, ईद पर पहनें