होली के कपड़ों को रीयूज करें, क्रिएटिव+इको-फ्रेंडली 7 Ideas
Hindi

होली के कपड़ों को रीयूज करें, क्रिएटिव+इको-फ्रेंडली 7 Ideas

होली के कपड़ों को करें रीयूज
Hindi

होली के कपड़ों को करें रीयूज

होली के बाद पुराने कपड़ों को फेंकने के बजाय रीयूज करना न सिर्फ क्रिएटिव है बल्कि इको-फ्रेंडली भी है। इन कपड़ों से होम डेकोर, बैग, क्राफ्ट, गार्डनिंग या DIY प्रोजेक्ट्स बनाएं।

Image credits: social media
होली कपड़ों से टाई-डाई आउटफिट
Hindi

होली कपड़ों से टाई-डाई आउटफिट

होली के बाद टी-शर्ट, कुर्ते, दुपट्टे को विनेगर घोल में डालें, ताकि रंग सेट हो जाएं। जरूरत पड़ने पर नेचुरल डाई कलर ऐड करें। यह टेक्नीक जींस, कुर्तियों और टी-शर्ट पर अच्छा काम करेगी।

Image credits: social media
बनाएं ट्रेंडी स्कार्फ और दुपट्टा
Hindi

बनाएं ट्रेंडी स्कार्फ और दुपट्टा

होली के कपड़ों से एक स्टाइलिश स्कार्फ, दुपट्टा या श्रग में बदल सकते हैं। हल्के फैब्रिक वाली साड़ी, कुर्ता या दुपट्टे को नया रूप देकर फ्रिंजेज, नया लेस या गोटा-पट्टी लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

DIY होम डेकोर

होली के रंगों से भरे पुराने कपड़े आपके घर के डेकोर में भी इस्तेमाल हो सकते हैं। टी-शर्ट या दुपट्टे के कपड़े को सिलकर कुशन कवर बनाएं। साथ में टेबल रनर या किचन टॉवल तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

क्रिएट करें अनोखे हैंडबैग

कुर्ते या टी-शर्ट पर होली के रंग हट नहीं रहे हैं, तो उन्हें स्टाइलिश DIY टोट बैग या स्लिंग बैग में बदलें।होली के दागों को छुपाने के लिए कढ़ाई, पैचवर्क या बीड वर्क करें।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं DIY रग्स और कारपेट

होली के कपड़े पहनने लायक नहीं हैं, तो उन्हें फर्श के रग्स (चटाई) या कारपेट में बदलें। कपड़ों को काटकर ब्रेडिंग बनाकर अलग-अलग शेप दें। इसे किचन, बाथरूम, बालकनी या कमरे में बिछाएं!

Image credits: instagram
Hindi

बच्चों के लिए क्रिएटिव क्राफ्ट और खिलौने

घर में छोटे बच्चे हैं, तो पुराने कपड़ों से उनके लिए सॉफ्ट टॉय या क्राफ्ट आइटम्स बना सकते हैं। टी-शर्ट्स और कुर्ते से सॉफ्ट पिलो टॉय बनाएं। कपड़े की गुड़िया या प्ले मैट भी बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल करें

होली के पुराने कपड़ों को मल्चिंग शीट्स में बदल सकते हैं। कपड़ों को काटकर गमलों की मिट्टी पर बिछाएं ताकि नमी बनी रहे। पौधों के चारों ओर बिछाकर घास को बढ़ने से रोक सकते हैं।

Image credits: social media

बनारसी-कांजीवरम या कॉटन नहीं, Holi के लिए बेस्ट है ये 7 लाइट फैब्रिक साड़ी

8 White Dimond Ring, हाथ देखते ही चूमने का करेगा मन, ईद पर पहनें

लाडो की मायके में आखिरी Holi? विदाई से पहले दें 10gm Gold Necklace

ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी, वियर करें Gauhar Khan से 10 सूट