बनारसी कांजीवरम नहीं, Holi के लिए बेस्ट है ये 7 लाइट फैब्रिक साड़ी
Other Lifestyle Mar 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
लेस बॉर्डर की शिफॉन साड़ी
होली रंगों का त्योहार है, ऐसे में अगर बदन पर कलरफुल शिफॉन की साड़ी सज जाए तो क्या कहनें। आप इस फेस्टिवल के लिए इस रह की ऑरेंज साड़ी खरीद सकती हैं जिस पर लेस का बॉर्डर हो।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट पर्पल शिमरी साड़ी
जॉर्जेट फैब्रिक में बने पर्पल साड़ी भी होली में आपके गोरे बदन पर सजकर महफिल लूट सकती है। साटन बॉर्डर और सिल्वर जरी से सजी इस तरह की साड़ी खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो साड़ी में धड़काएं दिल
येलो शिफॉन की साड़ी भी होली की पार्टी के लिए परफेक्ट आइडिया हो सकती है। साड़ी पर व्हाइट थ्रेड लेस काफी सुंदर लग रही हैं। 800 में इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट बॉर्डर से सजी लाइट ब्लू साड़ी
पिंक कलर के ब्लाउज के साथ लाइट ब्लू साड़ी कॉम्बिनेशन कमाल लग रहा है। आप होली की ऑफिस पार्टी में इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो और पिंक मिक्स रफल साड़ी
शिफॉन फैब्रिक की बनें येलो और पिंक रफल साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। होली की मस्ती के बाद भी आप इस साड़ी को किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी
लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी भी आप होली के ओकेजन के लिए खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी हर रंग की महिलाओं पर सुंदर लगेगी। दाम भी बेहद कम होगा। 500 के अंदर आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्यों होली में चुननी चाहिए लाइटवेट साड़ी
होली में किसी भी तरह की सिल्क या हैवी साड़ी नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि रंग लग जाने पर छुड़ाना मुश्किल भरा काम हो जाता है। लेकिन लाइट फैब्रिक साड़ी पर रंग आसानी से छूट जाते हैं।