घर बैठे होगा चांद का दीदार ! ईद पर गिफ्ट करें फलक नाज सी साड़ी
Hindi

घर बैठे होगा चांद का दीदार ! ईद पर गिफ्ट करें फलक नाज सी साड़ी

Eid पर सूट नहीं पहनें साड़ी
Hindi

Eid पर सूट नहीं पहनें साड़ी

ईद पर सूट पहनने का मन नहीं है तो कुछ अलग ट्राई करते हुए साड़ी पहनें। आपके लिए एक्ट्रेस फलक नाज का साड़ी कलेक्शन लाए हैं। जिसे पहन आप जन्नत की हूर लगेंगी।

Image credits: instagram- falaqnaazz
प्रिंटेड चेक साड़ी
Hindi

प्रिंटेड चेक साड़ी

ईद पर एस्थेटिक लुक क्रिएट करते हुए फलक नाज की तरह प्रिंटेड चेक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने व्हाइट ऑफ शोल्ड ब्लाउज, हैवी पोल्की नेकलेस और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram- falaqnaazz
सीक्वेन वर्क साड़ी
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

कुछ चमकता-धमकता पहनना चाहती हैं तो सीक्वेन साड़ी बढ़िया रहेगी। ये बजट में होने के साथ एलीगेंट लुक देती है। बाजार में फलक नाज सी मिलती-जुलती साड़ी 1500 रु तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

सफेद साड़ी

आजकल सोबर लुक ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। आप भी फलक नाज की व्हाइट साड़ी नेट ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी संग कैरी कर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

ससुराल में पहली बार ईद मना रही हैं तो चंदेरी सिल्क साड़ी से बढ़िय विकल्प नहीं मिलेगा। बॉर्डर और प्लेन दोनों पर इस साड़ी की बेहतरीन रेंज मिल जाएगी। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर कुछ भड़कीला पहनना हैं तो पोल्का डॉट पैटर्न पर फलक नाज की मल्टी एंब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट रहेगा। इसमें हैवी वर्क है तो ये थोड़ी महंगी होगी। आप 4 हजार रु तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

हैवी बॉर्डर ग्रीन साड़ी

गोल्डन जरी वर्क पर फलक नाज की हैवी बॉर्डर ग्रीन साड़ी बहुत प्यारी लग रही है। आपको 1500 रु तक ऐसी साड़ी मिल जाएगी। साथ में मैचिंग ब्लाउज और नेकलेस प्यारा लगेगा

Image credits: instagram- falaqnaazz

गर्मी में भी पाएं ट्रेडिशनल लुक, ऑफिस वियर के लिए स्लीवलेस कुर्ती

चांदी से कम नहीं, गिरने पर गम नहीं, 200 में लें 8 Gilet Ghungroo Payal

सीता-गीता & मायरा-कायरा पुराना, जुड़वां बेटियों के 20 New Names

दोस्त बुलाएंगी ग्लोबल हीरोइन! पार्टी में पहनें Kylie Jenner सी 6 Dress