दोस्त बुलाएंगी ग्लोबल हीरोइन! पार्टी में पहनें Kylie Jenner सी 6 Dress
Hindi

दोस्त बुलाएंगी ग्लोबल हीरोइन! पार्टी में पहनें Kylie Jenner सी 6 Dress

काइली जेनर की डीप वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

काइली जेनर की डीप वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस

फेमस अमेरिकन पर्सनालिटी काइली जेनर अपने मेकअप और फैशन के लिए जानी जाती हैं। काइली सी डीप वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस को कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
ऑफ शोल्डर प्लीटेड व्हाइट ड्रेस
Hindi

ऑफ शोल्डर प्लीटेड व्हाइट ड्रेस

पार्टी वियर के लिए व्हाइट ड्रेस सर्च कर रही हैं तो काइली की ऑफ शोल्डर प्लीटेड व्हाइट ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। साथ में व्हाइट बैग और सैडिंल से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
काइली जेनर की सिल्वर ड्रेस
Hindi

काइली जेनर की सिल्वर ड्रेस

सिल्वर सितारा से सजी काइली जेनर की चमकती ड्रेस किसी का भी ध्यान खींच सकती है। आप ऐसी ड्रेस को लॉन्ग लेंथ में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3 D फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस

काइली ने 3 D फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्रॉन्ज मेकअप कर खुद को गॉर्जियस लुक दिया है। आप हॉट रेड कलर में भी ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चुनें फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रेप ड्रेस

काइली जेनर ने फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रेप ड्रेस को बेहतरीन ढंग से फ्लैट फुलवियर संग पेयर किया है। आप ऐसी ड्रेस 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक जैकेट के साथ हाफ पैंट

आप डीप नेक समर जैकेट के साथ हाफ पैंट पहन समर आउटिंग के लिए जा सकती हैं। स्लिम फिगर में ऐसा लुक कैरी कर आप ग्लोबल आइकन लगेंगी।  

Image credits: instagram

सासू मां की पुरानी साड़ी को दें नया ट्विस्ट, बनवाएं डिजाइनर चुनरी प्रिंट लहंगे

मोहल्ले की औरतें हो जाएंगी दीवानी, होली पर पति को पहनाएं 7 रंगीन Kurta

मियां जी की नजरें बस आप पर ! इफ्तार पार्टी पर पहनें सना मकबूल से सूट

फैशन के साथ मजबूती भी! Silver बिछिया पहन दिखें सेठानी