फेमस अमेरिकन पर्सनालिटी काइली जेनर अपने मेकअप और फैशन के लिए जानी जाती हैं। काइली सी डीप वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस को कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
पार्टी वियर के लिए व्हाइट ड्रेस सर्च कर रही हैं तो काइली की ऑफ शोल्डर प्लीटेड व्हाइट ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। साथ में व्हाइट बैग और सैडिंल से लुक पूरा करें।
सिल्वर सितारा से सजी काइली जेनर की चमकती ड्रेस किसी का भी ध्यान खींच सकती है। आप ऐसी ड्रेस को लॉन्ग लेंथ में खरीद सकती हैं।
काइली ने 3 D फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्रॉन्ज मेकअप कर खुद को गॉर्जियस लुक दिया है। आप हॉट रेड कलर में भी ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं।
काइली जेनर ने फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रेप ड्रेस को बेहतरीन ढंग से फ्लैट फुलवियर संग पेयर किया है। आप ऐसी ड्रेस 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।
आप डीप नेक समर जैकेट के साथ हाफ पैंट पहन समर आउटिंग के लिए जा सकती हैं। स्लिम फिगर में ऐसा लुक कैरी कर आप ग्लोबल आइकन लगेंगी।