रमजान के साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन भी हो रहा है। ऐसे में सलवार सूट की तलाश है तो बिग बॉस फेम सना मकबूल का कलेक्शन देखें। जिसे पहन आप राजकुमारी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली।
इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंची सना मकबूल ने साटन सिल्क सूट चुना। जहां नेकलाइन पर हैवी वर्क है। जबकि एक्ट्रेस ने फ्लोरल दुपट्टा और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया।
हैवी वर्क सूट से ऊब चुकी हैं तो फिगर-फैशन दोनों फ्लॉन्ट करते हुए धोती सलवार सूट चुनें। सना ने अंगरखा कुर्ती को धोती संग पहना है। ऑनलाइन स्टोर्स पर आप इसे 1000 रु तक खरीद सकती हैं।
फॉर्मल इफ्तार पार्टी है तो ज्यादा चमक धमक की बजाय पठानी सलवार सूट चुनें। ये आपको बॉसी लुक देगा। खास बात है ये ज्यादा महंगा नहीं होता। इसके साथ मेकअप-ज्वेलरी बिल्कुल हल्की रखें।
फैमिली की इफ्तार पार्टी में हैवी वर्क शरारा सलवार सूट बेस्ट रहेगा। इसे आप किसी पार्टी में भी पहन लेंगी। यहं कुर्ती थोड़ी बोल्ड रखी गई है पर इसे कंपर्ट के अकॉर्डिंग एडजेस्ट कराएं।
इफ्तार पार्टी में ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो सना मकबूल की तरह कटआउट गले पर फुल लेंथ सूट चुनें। ये रॉयल लुक देता है। हालांकि इसे खरीदने के लिएआपको पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।