मियां जी की नजरें बस आप पर ! इफ्तार पार्टी पर पहनें सना मकबूल से सूट
Hindi

मियां जी की नजरें बस आप पर ! इफ्तार पार्टी पर पहनें सना मकबूल से सूट

रमजान के लिए सलवार सूट
Hindi

रमजान के लिए सलवार सूट

रमजान के साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन भी हो रहा है। ऐसे में सलवार सूट की तलाश है तो बिग बॉस फेम सना मकबूल का कलेक्शन देखें। जिसे पहन आप राजकुमारी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली।

Image credits: Sana Makbul/instagram
साटन सिल्क सलवार सूट
Hindi

साटन सिल्क सलवार सूट

इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंची सना मकबूल ने साटन सिल्क सूट चुना। जहां नेकलाइन पर हैवी वर्क है। जबकि एक्ट्रेस ने फ्लोरल दुपट्टा और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया।

Image credits: Our own
प्रिंटेड धोती-कुर्ता सेट
Hindi

प्रिंटेड धोती-कुर्ता सेट

हैवी वर्क सूट से ऊब चुकी हैं तो फिगर-फैशन दोनों फ्लॉन्ट करते हुए धोती सलवार सूट चुनें। सना ने अंगरखा कुर्ती को धोती संग पहना है। ऑनलाइन स्टोर्स पर आप इसे 1000 रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

पठानी सलवार सूट

फॉर्मल इफ्तार पार्टी है तो ज्यादा चमक धमक की बजाय पठानी सलवार सूट चुनें। ये आपको बॉसी लुक देगा। खास बात है ये ज्यादा महंगा नहीं होता। इसके साथ मेकअप-ज्वेलरी बिल्कुल हल्की रखें।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

शरारा सलवार सूट

फैमिली की इफ्तार पार्टी में हैवी वर्क शरारा सलवार सूट बेस्ट रहेगा। इसे आप किसी पार्टी में भी पहन लेंगी। यहं कुर्ती थोड़ी बोल्ड रखी गई है पर इसे कंपर्ट के अकॉर्डिंग एडजेस्ट कराएं।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

फुल लेंथ सलवार सूट

इफ्तार पार्टी में ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो सना मकबूल की तरह कटआउट गले पर फुल लेंथ सूट चुनें। ये रॉयल लुक देता है। हालांकि इसे खरीदने के लिएआपको पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image credits: instagram

फैशन के साथ मजबूती भी! Silver बिछिया पहन दिखें सेठानी

ईद से पहले बनवाएं 50+ मां के लिए Aishwarya Rai से चमकदार सूट, 7 Design

पति को रिझाएं-रोमांस जगाएं! Red Lipstick के लगाएं ट्रेंडी 7 Shades

Office में लगेंगी सुपरकूल मैम, पहनें Ashika Ranganath सी 8 साड़ी