Hindi

Office में लगेंगी सुपरकूल मैम, पहनें Ashika Ranganath सी 8 साड़ी

Hindi

ब्लैक लिनेन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

साउथ की खूबसूरत अदाकारा आशिका रंगनाथ ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहना है। आप भी इस तरह की साड़ी ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

पेस्टल पिंक टिशू साड़ी

सिल्वर बॉर्डर से सजे पेस्टल पिंक टिशू साड़ी आपको एक खूबसूरत लुक देती है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं। 

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

पर्व त्योहार के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी बेस्ट ऑप्शन होती है। समर के मौसम में आप अदाकारा की तरह शिफॉन की साड़ी खरीद सकती हैं। 1000 के अंदर इस तरह की साड़ी मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

पिंक कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी

पिंक  चुनरी प्रिंट साड़ी हर ऐज ग्रुप की महिलाओं पर सुंदर लगती है। ऑफिस गोइंग गर्ल भी किसी खास ओकेजन पर सेम पैटर्न की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के संग मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

व्हाइट खादी साड़ी

व्हाइट खादी साड़ी क्लासिक लुक देने में मदद करती है। साड़ी पर पिंक कलर का बॉर्डर दिया गया है जो इसके मोनोटोनस को कम कर रहा है। मैचिंग या फिर ब्लैक, पिंक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

डार्क ब्राउन साड़ी

ऑफिस में आप डार्क ब्राउन साड़ी पहनकर एक स्टनिंग लुक दे सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सेम पैटर्न की साड़ी काफी सुंदर लगती है। समर के लिए यह बेहतरीन साड़ी ऑप्शन है।

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

लाइट ग्रीन टिशू साड़ी

नियॉन कलर के बॉर्डर से सजे लाइट ग्रीन टिशू साड़ी काफी सुंदर लग रही है। आप अदाकारा की तरह वी नेक नियॉन ब्लाउज भी साड़ी के साथ जोड़कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पर पिंक जरी बॉर्डर बेहतरीन लग रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज की जगह आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Ashika Ranganath/ instagram

2 ग्राम सोना बढ़ाकर बनवाएं 6 गोल्ड झुमकी, मिलेगी मजबूती+ सालों की गारंटी

200 रु. में कूल लुक, ब्लू जींस के साथ पहनें ये फंकी शॉर्ट कुर्ती

मिलेगा शानदार अनुभव, मॉरीशस की इन 7 जगहों पर करें पार्टनर संग Snorkeling

छोटा कद लगेगा लंबा! नितांशी गोयल से करें 7 Suit Style