साउथ की खूबसूरत अदाकारा आशिका रंगनाथ ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहना है। आप भी इस तरह की साड़ी ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।
सिल्वर बॉर्डर से सजे पेस्टल पिंक टिशू साड़ी आपको एक खूबसूरत लुक देती है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।
पर्व त्योहार के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी बेस्ट ऑप्शन होती है। समर के मौसम में आप अदाकारा की तरह शिफॉन की साड़ी खरीद सकती हैं। 1000 के अंदर इस तरह की साड़ी मार्केट में अवेलेबल है।
पिंक चुनरी प्रिंट साड़ी हर ऐज ग्रुप की महिलाओं पर सुंदर लगती है। ऑफिस गोइंग गर्ल भी किसी खास ओकेजन पर सेम पैटर्न की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के संग मिनिमल मेकअप रखें।
व्हाइट खादी साड़ी क्लासिक लुक देने में मदद करती है। साड़ी पर पिंक कलर का बॉर्डर दिया गया है जो इसके मोनोटोनस को कम कर रहा है। मैचिंग या फिर ब्लैक, पिंक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
ऑफिस में आप डार्क ब्राउन साड़ी पहनकर एक स्टनिंग लुक दे सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सेम पैटर्न की साड़ी काफी सुंदर लगती है। समर के लिए यह बेहतरीन साड़ी ऑप्शन है।
नियॉन कलर के बॉर्डर से सजे लाइट ग्रीन टिशू साड़ी काफी सुंदर लग रही है। आप अदाकारा की तरह वी नेक नियॉन ब्लाउज भी साड़ी के साथ जोड़कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।
गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पर पिंक जरी बॉर्डर बेहतरीन लग रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज की जगह आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं।