मॉरीशस में 7 जगहों पर करें पार्टनर संग Snorkeling, होगा शानदार अनुभव
Hindi

मॉरीशस में 7 जगहों पर करें पार्टनर संग Snorkeling, होगा शानदार अनुभव

मॉरीशस में पीएम मोदी
Hindi

मॉरीशस में पीएम मोदी

पीएम मोदी 2 दिवसीय यात्रा के तहत मॉरीशस में हैं। 11 मार्च को वो वहां पर पहुंच गए हैं। अगर आप भी यहां जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां पर हम कुछ बीच बताएंगे जहां आप घूम सकते हैं।

Image credits: Our own
ब्लू बे मरीन पार्क (Blue Bay Marine Park)
Hindi

ब्लू बे मरीन पार्क (Blue Bay Marine Park)

ब्लू बे मरीन पार्क मॉरीशस के साउथ-ईस्ट तट पर स्थित है। इसे स्नॉर्कलिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान माना जाता है। यहां पर आप रंग-बिरंगी मछलियां, मूंगा और समुद्री जीव देख सकते हैं।

Image credits: freepik
फ्लिक एन फ्लैक (Flic en Flac)
Hindi

फ्लिक एन फ्लैक (Flic en Flac)

मॉरीशस के पश्चिमी तट पर स्थित फ्लिक एन फ्लैक का समुद्र तट स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए बेस्ट है। आप तोते जैसी रंग-बिरंगी मछलियां, बॉक्सफिश समेत कई समुद्री जीव देख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इले ऑक्स सेर्फ़ (Île aux Cerfs)

यह खूबसूरत द्वीप सफेद रेत, नीले पानी और समुद्री जीवन के लिए फेमस है। स्नॉर्कलिंग के दौरान यहां आप ब्लैकटिप ग्रूपरऔर सनब्रीम (Sunbream) जैसी अनोखी मछलियों को निहार सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ट्राउ ओक्स बिचेस (Trou aux Biches)

यदि आप परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं और हल्के पानी में स्नॉर्कलिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो ट्राउ ओक्स बिचेस एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां पर रंगीन मछलियां देख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पोइंट ऑक्स पिमेंट्स (Pointe Aux Piments)

यदि आप समुद्री कछुए और अन्य अद्भुत समुद्री जीवों को देखना चाहते हैं, तो यह स्थान आपके लिए परफेक्ट है। यहां स्नॉर्कलिंग के दौरान आपको Clownfish,Moray Eels जैसी मछलियां देख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पेरिबेरे बीच (Pereybere Beach)

पेरिबेरे बीच क्रिस्टल-क्लियर पानी और खूबसूरत समुद्री जीव के लिए फेसम है। यहां आपको स्नॉर्कलिंग के दौरान बैराकुडा, डैमसेलफिशऔर दूसरी अनोखी मछलियां देखने को मिल सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

महबर्ग बे (Mahebourg Bay)

महबर्ग बे दुर्लभ समुद्री जीवों और मूंगा चट्टानों के लिए फेमस है। बैराकुडा और डैमसेलफिश जैसी मछलियाँ इस क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कौन-कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं

स्नॉर्कलिंग के अलावा आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, अंडरवाटर सी वॉक, गोल्फिंग, जिपलाइनिंग, ट्रीपटॉप एडवेंचर, पैरासेलिंग, स्पीडबोट राइड और कैटामरन क्रूज जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।

Image credits: pexels

छोटा कद लगेगा लंबा! नितांशी गोयल से करें 7 Suit Style

सुहागरात पर मदहोश होंगे पिया, पहनें Poonam Pandey सी 7 झीनी जॉर्जेट साड़ी

मॉरीशस हनीमून पर पहनें धनश्री वर्मा सी 8 बीच ड्रेस, पहनें देख सैया होंगे दीवाने

अब्बू+अम्मी का बढ़ेगा मान, रमजान पर पहनें 8 डिजिटल प्रिंट सूट