शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर इस तरह के फैंसी अंगरखा कुर्ती-धोती सूट कमाल लगते हैं। ऐसे सेट उनको ग्रेसफुल और लंबी हाईट का इलुजन देते हैं। ऐसे सेट में हमेशा डबल कलर चॉइस रखें।
कॉटन फैब्रिक में आप इस तरह का फैंसी प्रिंटेड फ्रिल शरारा सूट सेट भी ले सकती हैं। इसे लेयरिंग शरारा स्टाइल में बनवाएंगी तो हाइट लंबी दिखेगी।
पेस्टल कलर के फैंसी स्टाइल वाले एंब्रायडर्ड अनारकली सूट सेट भी बेस्ट चॉइस हैं। ऐसे सूट शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर खूब स्टनिंग लगते हैं और कमाल का लुक देते हैं।
शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर इस तरह के कंट्रास्ट कॉम्बो कमाल लगते हैं। आप भी स्टनिंग लुक के लिए ऐसे कंट्रास्ट बनारसी दुपट्टा, प्लेन सलवार सूट चुन सकती हैं। जो कि बहुत गॉर्जियस लगेंगे।
शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए नितांशी गोयल का ये सूट भी परफेक्ट है। इस तरह के पेंप्लम कुर्ती-अफगानी सूट आपको अंडर-1000 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
प्लेन पैटर्न में आप इस तरह का कलीदार फ्रॉक सूट सेट भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपकी हाइट लंबी दिखेगी। साथ ही ऐसे पीस एवरग्रीन चॉइस रहते हैं।
प्लेन पैटर्न में शॉर्ट गर्ल्स इस तरह की नायरा नेक A-Line कुर्ती चुन सकती हैं। इसे लेगिंग या जींस के साथ वियर करेंगी तो आपकी हाइट ग्रेसफुल लगेंगी।