छोटा कद लगेगा लंबा! नितांशी गोयल से करें 7 Suit Style
Hindi

छोटा कद लगेगा लंबा! नितांशी गोयल से करें 7 Suit Style

अंगरखा कुर्ती-धोती सूट
Hindi

अंगरखा कुर्ती-धोती सूट

शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर इस तरह के फैंसी अंगरखा कुर्ती-धोती सूट कमाल लगते हैं। ऐसे सेट उनको ग्रेसफुल और लंबी हाईट का इलुजन देते हैं। ऐसे सेट में हमेशा डबल कलर चॉइस रखें।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
प्रिंटेड फ्रिल शरारा सूट सेट
Hindi

प्रिंटेड फ्रिल शरारा सूट सेट

कॉटन फैब्रिक में आप इस तरह का फैंसी प्रिंटेड फ्रिल शरारा सूट सेट भी ले सकती हैं। इसे लेयरिंग शरारा स्टाइल में बनवाएंगी तो हाइट लंबी दिखेगी।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
एंब्रायडर्ड अनारकली सूट सेट
Hindi

एंब्रायडर्ड अनारकली सूट सेट

पेस्टल कलर के फैंसी स्टाइल वाले एंब्रायडर्ड अनारकली सूट सेट भी बेस्ट चॉइस हैं। ऐसे सूट शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर खूब स्टनिंग लगते हैं और कमाल का लुक देते हैं। 

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा प्लेन सलवार सूट

शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर इस तरह के कंट्रास्ट कॉम्बो कमाल लगते हैं। आप भी स्टनिंग लुक के लिए ऐसे कंट्रास्ट बनारसी दुपट्टा, प्लेन सलवार सूट चुन सकती हैं। जो कि बहुत गॉर्जियस लगेंगे।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती-अफगानी सूट

शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए नितांशी गोयल का ये सूट भी परफेक्ट है। इस तरह के पेंप्लम कुर्ती-अफगानी सूट आपको अंडर-1000 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

कलीदार फ्रॉक सूट सेट

प्लेन पैटर्न में आप इस तरह का कलीदार फ्रॉक सूट सेट भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपकी हाइट लंबी दिखेगी। साथ ही ऐसे पीस एवरग्रीन चॉइस रहते हैं। 

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

नायरा नेक A-Line कुर्ती

प्लेन पैटर्न में शॉर्ट गर्ल्स इस तरह की नायरा नेक A-Line कुर्ती चुन सकती हैं। इसे लेगिंग या जींस के साथ वियर करेंगी तो आपकी हाइट ग्रेसफुल लगेंगी। 

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial

सुहागरात पर मदहोश होंगे पिया, पहनें Poonam Pandey सी 7 झीनी जॉर्जेट साड़ी

मॉरीशस हनीमून पर पहनें धनश्री वर्मा सी 8 बीच ड्रेस, पहनें देख सैया होंगे दीवाने

अब्बू+अम्मी का बढ़ेगा मान, रमजान पर पहनें 8 डिजिटल प्रिंट सूट

गर्मी पर दिखें मॉडर्न+एथनिक, 500 की बंधेज ड्रेस रहेंगी बेस्ट