गर्मी पर दिखें मॉडर्न+एथनिक, 500 की बंधेज ड्रेस रहेंगी बेस्ट
Hindi

गर्मी पर दिखें मॉडर्न+एथनिक, 500 की बंधेज ड्रेस रहेंगी बेस्ट

Bandhani फ्रिल लॉन्ग ड्रेस
Hindi

Bandhani फ्रिल लॉन्ग ड्रेस

समर सीजन में अगर आप एथनिक वाइब चाहती हैं तो Bandhani फ्रिल लॉन्ग ड्रेस चुनें। ऐसी ड्रेसेस आपको 500 की रेंज में ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसे पहनकर आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: pinterest
लॉन्ग कफ्तान Bandhej ड्रेस
Hindi

लॉन्ग कफ्तान Bandhej ड्रेस

ट्रेडिशनल वियर में आप इस तरह की फैंसी लॉन्ग कफ्तान Bandhej ड्रेस चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस ईजी टू वियर होती हैं और ये हर ओकेजन पर आपको परफेक्ट वाइब देंगी। 

Image credits: instagram
वीनेक A-लाइन Bandhej ड्रेस
Hindi

वीनेक A-लाइन Bandhej ड्रेस

Indian Designer Wear में आप इस तरह की सोबर वीनेक A-लाइन Bandhej ड्रेस भी ले सकती हैं।Women के बीच ऐसी ड्रेसेस काफी डिमांड में हैं और ये बहुत संस्कारी लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डबल कलर बंधेज मिनी ड्रेस

कलरफुल ड्रेसेस, समर सीजन में हाई डिमांड में रहती हैं। इसमें आप लॉन्ग स्लीव के साथ ऐसी सोबर और स्टाइलिश ड्रेस पीस देंगी तो लुक कमाल लगेगा। इसके साथ जूतियां पहनना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट लेंथ बंधेज ड्रेस

एडजस्टेबल फिटिंग स्टाइल में आप इस तरह की शॉर्ट लेंथ बंधेज ड्रेस चुनें। इसे पहनकर आपको बहुत की क्लासी लुक मिलेगा। साथ ही ये एवरग्रीन रहती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरलेंथ स्टाइल बांधनी ड्रेस

अगर फ्लोरलेंथ ड्रेसेस की तलाश में हैं तो इस तरह की लॉन्ग स्टाइल बांधनी ड्रेस चुनें। ये आपको फुल एथनिक वाइब देगी। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

लेस वर्क शॉर्ट कफ्तान ड्रेस

आप किसी पुरानी बंधेज साड़ी से भी ऐसी लेस वर्क शॉर्ट कफ्तान ड्रेस बनवा सकती हैं। या फिर इसे ऑनलाइन भी 500 की रेंज में खरीदकर वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

मार्च 2025 में जन्मे बच्चों के लिए यूनिक नेम, देखें नए नामों की लिस्ट

चाणक्य नीति: छुपे विरोधियों से बचें, ये है इन्हें हराने का अचूक हथियार

विदाई में दें Pasha Gold Stud, बेटी की सास तौलेगी वजन+ग्राम!

Heavy Bridal जूते हर दुल्हन की पहली पसंद, ट्रेंड में 7 स्पेशल डिजाइन