विदाई में दें Pasha Gold Stud, बेटी की सास तौलेगी वजन+ग्राम!
Other Lifestyle Mar 10 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पासा गोल्ड स्टड डिजाइंस
गोल्ड ज्वेलरी का अट्रेक्शन कभी कम नहीं होता और स्टड ईयररिंग्स का क्रेज भी हमेशा बरकरार रहता है। पासा गोल्ड स्टड डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है, जो रॉयल+मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बो है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल लटकन पासा गोल्ड स्टड
गोल्ड बेस के साथ पर्ल लटकन डिजाइन को ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्राय करें। शादी, पार्टी-फैमिली गेदरिंग्स में ये एलिगेंट टच के लिए परफेक्ट हैं। ये 6 ग्राम में आप 22Kt में ले सकती है।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक फैंसी गोल्ड पासा स्टड
लाइटवेट लेकिन हैवी लुकिंग में आप बेटी को ऐसे यूनिक फैंसी गोल्ड पासा स्टड दे सकती हैं। ये पहनने पर बहुत ही सुंदर दिखेंगे। साथ ही ऐसा पैटर्न आप बेटी की सास को भी दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन पासा गोल्ड स्टड
आप चाहें तो कुंदन वर्क के साथ बेटी के लिए गोल्ड स्टड्स पासा पैटर्न डिजाइन भी चुन सकती हैं। ब्राइडल लुक और ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ये बेस्ट हैं। इसे आप 6 ग्राम तक में बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वर्क पासा स्टड
फैंसी स्टाइलिंग में आप बिटिया को ऐसे पर्ल वर्क पासा स्टड भी दे सकते हैं। इसे सिंपल सिल्क साड़ी या एथनिक गाउन के साथ जब वो पहनेंगी तो सासू मां भी बार-बार नजर उतारेंगी।
Image credits: social media
Hindi
जाली वर्क फ्लोरल गोल्ड पासा स्टड
मुगल आर्किटेक्चर से इंस्पायर बारीक जाली वर्क के साथ गोल्ड स्टड ईयररिंग्स भी परफेक्ट हैं। ऑफिस पार्टी या ट्रेडिशनल-फ्यूजन लुक के लिए ये हमेशा परफेक्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल पासा गोल्ड स्टड
गोल्ड पर फ्लोरल डिजाइन उकेरी जाती है, जिससे यह एलिगेंट और सटल दिखता है। कैजुअल ट्रेडिशनल लुक के लिए ये बेस्ट हैं। साथ ही ये हर उम्र लेडी पर खिलते हैं।