दिमाग की जलाएं बत्ती, फ्यूज बल्ब से बनाएं डेकोरेटिव+क्राफ्ट आइटम
Other Lifestyle Mar 10 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्यूज बल्ब को ऐसे करें इस्तेमाल
घर में बल्ब फ्यूज हो जाता है और आप इन्हें फेंक देते हैं, तो इन्हें फेंकने की जगह रंग-बिरंगे कलर से पेंट करके फ्लावर डिजाइन बनाएं और इसमें कुछ आर्टिफिशियल या रियल फ्लावर्स लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बल्ब से बनाएं पेंगुइन
बच्चों के किसी आर्ट प्रोजेक्ट के लिए आप फ्यूज बल्ब को ब्लैक और व्हाइट पेंट करके उसमें आंख और मुंह बनाएं, नीचे पैर लगाकर एक क्यूट सा पेंगुइन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूम डेकोरेशन आइटम बनाएं
फ्यूज बल्ब से आप अपने रूम को डेकोरेट भी कर सकते हैं। एक वुडन रिंग लेकर बल्ब को हैंग करें, इसमें थोड़ा सा पानी भर के इसमें मनी प्लांट लगाएं और घर के किसी कोने में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बल्ब से बनाएं क्रिएटिव आर्ट
फ्यूज बल्ब को लेकर आप रस्सी से लपेटते हुए इस तरह का ह्यूमन स्ट्रक्चर बनाएं। इसे एक स्टोन पर बिठाएं और घर के किसी कोने में रखकर एस्थेटिक सा लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बालकनी के लिए हैंगिंग बनाएं
अगर आप अपनी बालकनी को एस्थेटिक लुक देना चाहती हैं, तो फ्यूज बल्ब को ग्लिटर कलर करके उसके ऊपर के पोर्शन को खाली करें और इसमें रस्सी लगाकर इसकी हैंगिंग बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पुराने ट्री को डेकोरेट करें
किसी पुरानी लकड़ी को लेकर आप उसके ऊपर फ्यूज बल्ब इस तरह से हैंग करके एक पॉट में लगाएं और रूम के कॉर्नर पर इसे सजाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बल्ब से स्नोमैन बनाएं
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप फ्यूज बल्ब पर व्हाइट कलर करके इसे ब्लू कलर का मफलर पहनाएं। इसकी आंख और मुंह बनाएं, एक वूलन कैप लगाकर स्नोमैन बनाएं।