दिमाग की जलाएं बत्ती, फ्यूज बल्ब से बनाएं डेकोरेटिव+क्राफ्ट आइटम
Hindi

दिमाग की जलाएं बत्ती, फ्यूज बल्ब से बनाएं डेकोरेटिव+क्राफ्ट आइटम

फ्यूज बल्ब को ऐसे करें इस्तेमाल
Hindi

फ्यूज बल्ब को ऐसे करें इस्तेमाल

घर में बल्ब फ्यूज हो जाता है और आप इन्हें फेंक देते हैं, तो इन्हें फेंकने की जगह रंग-बिरंगे कलर से पेंट करके फ्लावर डिजाइन बनाएं और इसमें कुछ आर्टिफिशियल या रियल फ्लावर्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
बल्ब से बनाएं पेंगुइन
Hindi

बल्ब से बनाएं पेंगुइन

बच्चों के किसी आर्ट प्रोजेक्ट के लिए आप फ्यूज बल्ब को ब्लैक और व्हाइट पेंट करके उसमें आंख और मुंह बनाएं, नीचे पैर लगाकर एक क्यूट सा पेंगुइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
रूम डेकोरेशन आइटम बनाएं
Hindi

रूम डेकोरेशन आइटम बनाएं

फ्यूज बल्ब से आप अपने रूम को डेकोरेट भी कर सकते हैं। एक वुडन रिंग लेकर बल्ब को हैंग करें, इसमें थोड़ा सा पानी भर के इसमें मनी प्लांट लगाएं और घर के किसी कोने में रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बल्ब से बनाएं क्रिएटिव आर्ट

फ्यूज बल्ब को लेकर आप रस्सी से लपेटते हुए इस तरह का ह्यूमन स्ट्रक्चर बनाएं। इसे एक स्टोन पर बिठाएं और घर के किसी कोने में रखकर एस्थेटिक सा लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालकनी के लिए हैंगिंग बनाएं

अगर आप अपनी बालकनी को एस्थेटिक लुक देना चाहती हैं, तो फ्यूज बल्ब को ग्लिटर कलर करके उसके ऊपर के पोर्शन को खाली करें और इसमें रस्सी लगाकर इसकी हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुराने ट्री को डेकोरेट करें

किसी पुरानी लकड़ी को लेकर आप उसके ऊपर फ्यूज बल्ब इस तरह से हैंग करके एक पॉट में लगाएं और रूम के कॉर्नर पर इसे सजाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बल्ब से स्नोमैन बनाएं

बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप फ्यूज बल्ब पर व्हाइट कलर करके इसे ब्लू कलर का मफलर पहनाएं। इसकी आंख और मुंह बनाएं, एक वूलन कैप लगाकर स्नोमैन बनाएं।

Image credits: Pinterest

मिलेगा ग्रेस+स्टाइल, इफ्तार पार्टी में पहनें Dhoti Style Salwar Suit

ईद पर छोटी बहन को गिफ्ट करें Silver Chain, देखें यूनिक डिजाइन

रमजान में कंफर्ट के साथ मिलेगा क्लास+स्टाइलिश, पहनें Cotton Blend Suit

Holi पर BF होगा मदहोश ! 1K में चुनें नितांशी गोयल जैसे साड़ी लुक