घर में बल्ब फ्यूज हो जाता है और आप इन्हें फेंक देते हैं, तो इन्हें फेंकने की जगह रंग-बिरंगे कलर से पेंट करके फ्लावर डिजाइन बनाएं और इसमें कुछ आर्टिफिशियल या रियल फ्लावर्स लगाएं।
बच्चों के किसी आर्ट प्रोजेक्ट के लिए आप फ्यूज बल्ब को ब्लैक और व्हाइट पेंट करके उसमें आंख और मुंह बनाएं, नीचे पैर लगाकर एक क्यूट सा पेंगुइन बनाएं।
फ्यूज बल्ब से आप अपने रूम को डेकोरेट भी कर सकते हैं। एक वुडन रिंग लेकर बल्ब को हैंग करें, इसमें थोड़ा सा पानी भर के इसमें मनी प्लांट लगाएं और घर के किसी कोने में रखें।
फ्यूज बल्ब को लेकर आप रस्सी से लपेटते हुए इस तरह का ह्यूमन स्ट्रक्चर बनाएं। इसे एक स्टोन पर बिठाएं और घर के किसी कोने में रखकर एस्थेटिक सा लुक दें।
अगर आप अपनी बालकनी को एस्थेटिक लुक देना चाहती हैं, तो फ्यूज बल्ब को ग्लिटर कलर करके उसके ऊपर के पोर्शन को खाली करें और इसमें रस्सी लगाकर इसकी हैंगिंग बनाएं।
किसी पुरानी लकड़ी को लेकर आप उसके ऊपर फ्यूज बल्ब इस तरह से हैंग करके एक पॉट में लगाएं और रूम के कॉर्नर पर इसे सजाएं।
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप फ्यूज बल्ब पर व्हाइट कलर करके इसे ब्लू कलर का मफलर पहनाएं। इसकी आंख और मुंह बनाएं, एक वूलन कैप लगाकर स्नोमैन बनाएं।