होली पार्टी पर फैशन का जलवा दिखाते हुए 1000-1500 रु के अंदर आने वाली नितांशी गोयल का साड़ी लुक ट्राई करें। जिसे पहन आप राजकुमारी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं।
ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं तो नितांशी सी सिल्क साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने इसे काफी हैवी वर्क चुना है। आप चाहे तो सोबर साड़ी को हैवी ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी हर उम्र की लड़कियों पर अच्छी लगती है। आप मॉर्डन कुड़ी लगना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ऑनलाइन 1 हजार रु तक ये मिल जाएगी।
रेडी टू वियर साड़ी होली के साथ पार्टी-फंक्शन में भी रुतबा बढ़ाएगी। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो ये बेस्ट रहेगी।
प्रिंटेड साड़ी कम पैसों में ग्लैमरस लुक देती है। आप भड़कीला लुक नहीं चाहती है तो ये बेस्ट रहेगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स जरूर कैरी करें।
इस साल बंधनी साड़ी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। मार्केट में 500-1000 रु तक मिल जाएगी। नितांशी ने तो प्लेन ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो इसे ब्रालेट संग रिप्लेस करें।
आइफा अवॉर्ड में नितांती गोयल गोल्डन साड़ी पहनकर पहुंची। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट लुक मे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला रेड वेलवेट ब्लाउज और कुछ ज्यादा ही बड़े इयररिंग्स कैरी किये हैं।