Holi पर BF होगा मदहोश ! 1K में चुनें नितांशी गोयल जैसे साड़ी लुक
Hindi

Holi पर BF होगा मदहोश ! 1K में चुनें नितांशी गोयल जैसे साड़ी लुक

सीक्वेन साड़ी की डिजाइन
Hindi

सीक्वेन साड़ी की डिजाइन

होली पार्टी पर फैशन का जलवा दिखाते हुए 1000-1500 रु के अंदर आने वाली नितांशी गोयल का साड़ी लुक ट्राई करें। जिसे पहन आप राजकुमारी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: instagram
सिल्क साड़ी न्यू डिजाइन
Hindi

सिल्क साड़ी न्यू डिजाइन

ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं तो नितांशी सी सिल्क साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने इसे काफी हैवी वर्क चुना है। आप चाहे तो सोबर साड़ी को हैवी ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
पहनें ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

पहनें ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी हर उम्र की लड़कियों पर अच्छी लगती है। आप मॉर्डन कुड़ी लगना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ऑनलाइन 1 हजार रु तक ये मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी होली के साथ पार्टी-फंक्शन में भी रुतबा बढ़ाएगी। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो ये बेस्ट रहेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी कम पैसों में ग्लैमरस लुक देती है। आप भड़कीला लुक नहीं चाहती है तो ये बेस्ट रहेगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स जरूर कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

बंधनी साड़ी

इस साल बंधनी साड़ी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। मार्केट में 500-1000 रु तक मिल जाएगी। नितांशी ने तो प्लेन ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो इसे ब्रालेट संग रिप्लेस करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी डिजाइन

आइफा अवॉर्ड में नितांती गोयल गोल्डन साड़ी पहनकर पहुंची। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट लुक मे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला रेड वेलवेट ब्लाउज और कुछ ज्यादा ही बड़े इयररिंग्स कैरी किये हैं। 

Image credits: instagram

फिसलकर नहीं गिरेगा पेंडेंट, होली में बीवी को दें Gold चेन के 6 डिजाइन

Royal भी संस्कारी भी, पहनें 7 Rajputi Design ब्लाउज, एकदम लगेंगी Queen

रमजान में पहनें Hania Aamir सी सूट, दिखेंगी बला की खूबसूरत

तन संग मन भी रहेगा Cool! ऑफिस में पहनें 9 स्लीवलेस Cotton Blouse