तन संग मन भी रहेगा Cool! ऑफिस में पहनें 9 स्लीवलेस Cotton Blouse
Hindi

तन संग मन भी रहेगा Cool! ऑफिस में पहनें 9 स्लीवलेस Cotton Blouse

स्टाइलिश कॉटन ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

स्टाइलिश कॉटन ब्लाउज डिजाइंस

कम बजट में स्टाइलिश कॉटन ब्लाउज! ऑफिस के लिए स्लीवलेस से लेकर प्रिंटेड और जरी बॉर्डर तक, पाएं शानदार डिज़ाइन। गर्मी में रहें कूल!

Image credits: social media
प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज डिजाइन
Hindi

प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज डिजाइन

कम बजट में स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की तलाश है? ₹50 से लेकर 100 रुपए मीटर कपड़ा लेकर नए डिजाइन का ऐसा प्रिंटेड कॉटन वीनेक ब्लाउज सिलवाएं! गर्मी के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: instagram
स्टैंड कॉलर प्रिंटेड ब्लाउज
Hindi

स्टैंड कॉलर प्रिंटेड ब्लाउज

प्रिंटेड पैटर्न में आपको ऐसे स्टैंड कॉलर प्रिंटेड ब्लाउज मिल जाएंगे। 200 से लेकर 500 रुपए की रेंज में आप ऐसा रेडीमेड कॉटन ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉटन डॉट प्रिंट हाफ ब्लाउज

आप सिर्फ आधा मीटर कपड़ा लेकर ऐसा कॉटन डॉट प्रिंट हाफ ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें आप डीप नेकलाइन कराएंगी तो लुक स्टनिंग लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर प्लेन कॉटन ब्लाउज

नए पैटर्न में आप ऐसा स्वीटहार्ट नेक जरी बॉर्डर प्लेन कॉटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे सूती फैब्रिक वाले ब्लाउज आपको ऑफिस में सुपर कूल लुक देंगे और ये नया काफी डिजाइन है।

Image credits: social media
Hindi

पान नेक हाफ स्लीव कॉटन ब्लाउज

पेस्टल कलर का भी आप कॉटन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसपर गोल्डन लाइनिंग है। 300 रुपए के अंडर में आपको ऐसा प्लेन कॉटन ब्लाउज आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

कीहोल स्टाइल कॉटन ब्लाउज

आप कॉटन ब्लाउज में फुल वाइट रंग और रेड लाइनिंग चुन सकती हैं। इस तरह के कीहोल स्टाइल कॉटन ब्लाउज 300 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज एकदम ऑफिशियल लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मोटिफ्स प्रिंट कॉटन ब्लाउज

काफी एलिगेंट, कॉटन ब्लाउज चाहती हैं तो आप ऐसा मोटिफ्स प्रिंट कॉटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसा वीनेक रैप कॉटन ब्लाउज आपको सस्ते में महंगा स्टाइल देगा।

Image credits: social media

7 Hacks, छोटा कमरा दिखेगा Big+स्टाइलिश, पड़ोसन बार-बार पूछेगी इसका राज

मम्मी क्या दादी की पुरानी साड़ी भी नहीं होगी बर्बाद, बनवाएं 5 फैब्रिक के सूट

3K में अप्सरा लुक ! EID पर पहनें सानिया मिर्जा की सौतन से Salwar Suit

RJ Mahvash सी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और क्यूट, पहनें ये 7 गॉगल्स