आप दादी या मां की पुरानी साड़ी से खूबसूरत अनारकली सूट बनवा सकती हैं। सूट के साथ अलग से प्रिटेंड दुपट्टा खरीद खुद को सजाएं।
शिफॉन की हल्की साड़ियां गर्मियों में खूब पहनी जाती हैं। मां को नई साड़ी खरीदनी है तो आप पुरानी साड़ी से सूट बनवा खुद को सजा सकती हैं।
पिंक शेडेड साड़ी को आप गर्मियों में रीयूज कर स्ट्रेट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग पैंट चुनें। आप चाहे तो साड़ी से दुपट्टा क्रिएट कराएं और कंट्रास्ट पैंट अलग से खरीद लें।
आप जरी पल्ले से सजी जॉर्जेट साड़ी का सूट भी बनवा सकती हैं। फुल स्लीव सूट के बॉटम में एंब्रॉयडरी वर्क इसे खास बना रहा है।
आप लाल या नीले रंग की दादी की बनारसी साड़ी को सूट बनवाकर सुंदर दिख सकती हैं। साथ में झुमकों से लुक पूरा करें।
गर्मियों में पार्टी के लिए आप साटन सूट बनवा सकती हैं। साटन पर्पल साड़ी से सूट बनवाएं और साथ में आप फ्लोरल दुपट्टा चूज करें।