पाकिस्तानी फ्लेयर्ड और लॉन्ग कुर्ता हमेशा रॉयल और ग्रैंड लुक देता है। आपको 1000 की रेंड में शिफॉन, सिल्क और नेट फैब्रिक में ऐसे पीस मिल जाएंगे। जो कि ईद के लिए बेस्ट रहेंगे।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडर्ड फिरन स्टाइल कुर्ता सेट
स्टेटमेंट झुमकों और एंब्रॉयडरी वर्क के साथ आप ऐसे फैंसी फिरन स्टाइल कुर्ता सेट लेकिन पहन सकती हैं। जो कि आपको एकदम रॉयल रानी वाला स्वैग देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रेट कट पाकिस्तानी कुर्ता सेट
शॉर्ट और स्ट्रेट कट कुर्ता हमेशा बॉडी को स्लिम और एलिगेंट लुक देते हैं। आप पाकिस्तारी स्टाइल में ऐसे कॉटन और जॉर्जेट के कुर्ता सेट को 1000 की रेंज में लेकर रजमान में पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पाकिस्तानी धोती कुर्ता सेट
शॉर्ट कुर्ता के साथ धोती सेट, आपको एक क्लासिक मुगल-एरा लुक देगा। ईद की स्पेशल पार्टीज में आप इसे चांदबाली झुमकों के साथ खास बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट फ्लेयर्ड पाकिस्तानी कुर्ता सेट
कोल्हापुरी या पंजाबी जूती के साथ जब आप ऐसा शॉर्ट फ्लेयर्ड पाकिस्तानी कुर्ता सेट चुन सकती हैं। इसे शरारा या घाघरा के साथ पेयर करें। रमजान में आपको इससे एथनिक टच मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चिकनकारी स्टाइल पाकिस्तानी कुर्ता सेट
वी-नेक स्टाइल वाले चिकनकारी स्टाइल पाकिस्तानी कुर्ता सेट बहुत ही ग्रेसफुल दिखते हैं। रमजान के फेस्टिव सीजन में ये आपको ट्रेडिशनल गेट-टुगेदर लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
ए-लाइन पाकिस्तानी कुर्ता सेट
साइड से फ्लेयर्ड और ओपन डिज़ाइन वाले ए-लाइन पाकिस्तानी कुर्ता सेट हर बॉडी टाइप पर सूट करते हैं। कैजुअल आउटिंग और ऑफिस लुक के लिए ये परफेक्ट हैं। इसे स्ट्रेट ट्राउजर संग पेयर करें।