RJ महवश ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल साथ भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने के लिए पहुंची थी। मिस्ट्री गर्ल के नाम से फेमस महवश के सूट लुक्स आप भी ट्राई करें।
आरजे महवश की तरह अगर आप कश्मीरी कली लगना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर का ओवर साइज कश्मीरी कढ़ाई किया हुआ सूट पहन सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहनें।
महवश की तरह सोबर और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप सैटिन या सिल्क फैब्रिक में एल्बो स्लीव्स कुर्ता पहनें। जिसमें स्लीव्स पर और नेकलाइन पर सिल्वर कलर का जरी वर्क किया हुआ है।
आरजे महवश की तरह हैवी लुक अपनाने के लिए आप नेकलाइन वर्क कुर्ते के साथ हैवी जरदोजी वर्क की हुई डीप पर्पल और गोल्डन कलर की चुन्नी भी कैरी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स के ऊपर आरजे महवश की तरह प्लेन व्हाइट कलर की लखनवी कुर्ती बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ ट्रेडीशनल लुक अपनाने के लिए आप मल्टी कलर चुन्नी लें।
शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर आरजे महवश की तरह पेप्लम स्टाइल पिंक कलर का बैकलेस कुर्ता और हॉट पिंक कलर का प्लेन शरारा बहुत ही क्लासी लगेगा। इसे आप किसी वेडिंग या फंक्शन में कैरी करें।