निम्रत कौर ने डबल स्ट्रेप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है जो दिखने में सिजलिंग लुक दे रहा है। आप ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।
गोल्डन ब्लाउज के नेकलाइन में डीप वी नेक इसे खास बना रहा है। निम्रत कौर के फैंसी ब्लाउज लुक को रीक्रिएट करें और खूबसूरत दिखें।
आप एंब्रॉयडरी नेट साड़ी के साथ डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहन अपने स्लिम फिगर को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
अगर आपकी बाजू मोटी है तो पतले के बजाय डबल स्ट्रेप वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे ब्रेस्ट को फुल सपोर्ट मिलता है।
निम्रत कौर ने रफल साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज पहना है जो साड़ी की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा रहा है।
जरी वर्क नेकलाइन के साथ सजे निम्रत कौर के ब्लाउज की फुल स्लीव खास है। आप हल्की या हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।