5K में हो जाएगा काम ! डेलीवियर के लिए खरीदें हल्की चांदी की पायल
Other Lifestyle Mar 10 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हल्की सिल्वर पायल
चांदी की पायल लड़कियों से लेकर मैरिड वुमन तक पहनती हैं लेकिन डेलीवियर में भारी पायल नहीं पहनी जा सकती हैं। ऐसे में यहां देखें सिंपल सिल्वर पायल के लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: instagram
Hindi
पतली चेन वाली पायल की डिजाइन
ऑफिस जाती हैं तो डेलीवियर के लिए चांदी की चेन वाली पायल चुनें। मिनिमल लुक के लिए ये बेस्ट रहती है। यहां पर मयूर डिजाइन दी गई है। आप चाहे तो इसे एडजस्टेबल पैटर्न पर खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर पायल-बिछिया सेट
कुछ हल्का लेकिन स्टाइलिश चाहिए तो पगफूल स्टाइल में सिल्वर पायल और चेन वाली बिछिया खरीदें। ये पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ आपको महलों की रानी से कम तो बिल्कुल नहीं दिखाने वाली।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकरी पायल डिजाइन
ब्राइडल पायल के ट्रेंड से हटकर आप कटवर्क पर हल्की नग मीनाकरी वाली पायल भी चुन सकती हैं। ये मैरिड वुमन के लिए ज्यादा बेस्ट रहेगी। सुनार के यहां 4-5 तक ये कई वैरायटी में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्वाइन सिल्वर पायल
क्वाइन ज्वेलरी हरियाणा पर पहनी जाती हैं। आप घुंघरू और झालर से हटकर कुछ चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये पैरों को भड़कीला दिखाने के साथ काफी एलीगेंट लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
जोधपुरी पायल की न्यू डिजाइन
7-8 हजार रु तक का बजट है तो जोधपुरी पायल ट्राई करें। ये आपको गॉर्जियस लुक देगी। हालांकि इसे डेलीवियर के तौर पर नहीं पहना जा सकता लेकिन इस पैटर्न की लाइवेट पायल मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
डेलीवियर फैंसी सिल्वर पायल
जालीदारी वर्क और घुंघरू से सजी ये पायल पहनकर आप महफिल लूट सकती हैं। मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।