चांदी की पायल लड़कियों से लेकर मैरिड वुमन तक पहनती हैं लेकिन डेलीवियर में भारी पायल नहीं पहनी जा सकती हैं। ऐसे में यहां देखें सिंपल सिल्वर पायल के लेटेस्ट डिजाइन।
ऑफिस जाती हैं तो डेलीवियर के लिए चांदी की चेन वाली पायल चुनें। मिनिमल लुक के लिए ये बेस्ट रहती है। यहां पर मयूर डिजाइन दी गई है। आप चाहे तो इसे एडजस्टेबल पैटर्न पर खरीदें।
कुछ हल्का लेकिन स्टाइलिश चाहिए तो पगफूल स्टाइल में सिल्वर पायल और चेन वाली बिछिया खरीदें। ये पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ आपको महलों की रानी से कम तो बिल्कुल नहीं दिखाने वाली।
ब्राइडल पायल के ट्रेंड से हटकर आप कटवर्क पर हल्की नग मीनाकरी वाली पायल भी चुन सकती हैं। ये मैरिड वुमन के लिए ज्यादा बेस्ट रहेगी। सुनार के यहां 4-5 तक ये कई वैरायटी में मिल जाएगी।
क्वाइन ज्वेलरी हरियाणा पर पहनी जाती हैं। आप घुंघरू और झालर से हटकर कुछ चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये पैरों को भड़कीला दिखाने के साथ काफी एलीगेंट लगती है।
7-8 हजार रु तक का बजट है तो जोधपुरी पायल ट्राई करें। ये आपको गॉर्जियस लुक देगी। हालांकि इसे डेलीवियर के तौर पर नहीं पहना जा सकता लेकिन इस पैटर्न की लाइवेट पायल मिल जाएंगी।
जालीदारी वर्क और घुंघरू से सजी ये पायल पहनकर आप महफिल लूट सकती हैं। मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।