शादी-ब्याह के लिए झुमका देख रही हैं, तो इस तरह हैवी स्टोन वाले झुमका आपके कानों पर जचेंगे और आपको स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देंगे।
सूट को देना है पंजाबी स्टाइल और लुक तो पहनें बाली वाली झुमका, जो न सिर्फ आपके चहरे की खूबसूरती बढ़ाएगी बल्की कानों पर भी खूब जचेगी।
महल पैटर्न झुमकी और झुमका राजस्थान में काफी पहना जाता है, ये छोटे-बड़े हल साइज में मिलता है और पहनने के बाद कानों में काफी जचता भी है।
हुक स्टाइल झुमका न सिर्फ पहनने में आरामदायक है, बल्की दिखने में भी सुंदर और स्टाइलिश लगता है। इसे आप साड़ी, सूट के अलावा जींस-टॉप के साथ भी पहन सकती हैं।
मीनाकारी झुमका आजकल काफी ट्रेंड में है, अपने साड़ी-सूट और लहंगा को मॉर्डन और ट्रेंडी लुक देने के लिए ऐसे मीनाकारी झुमका पहन सकती हैं।
झुमका के कई फैशन और डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप एक झुमके को कई सारे साड़ी-सूट के साथ स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसे मल्टीकलर झुमका परफेक्ट है।