लगेंगी क्यूट+क्लासी, साड़ी-सूट संग पहनें Rj Mahvash से Trendy Jhumka
Hindi

लगेंगी क्यूट+क्लासी, साड़ी-सूट संग पहनें Rj Mahvash से Trendy Jhumka

हैवी स्टोन वर्क झुमका
Hindi

हैवी स्टोन वर्क झुमका

शादी-ब्याह के लिए झुमका देख रही हैं, तो इस तरह हैवी स्टोन वाले झुमका आपके कानों पर जचेंगे और आपको स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देंगे।

Image credits: Instagram
झुमका विथ बाली
Hindi

झुमका विथ बाली

सूट को देना है पंजाबी स्टाइल और लुक तो पहनें बाली वाली झुमका, जो न सिर्फ आपके चहरे की खूबसूरती बढ़ाएगी बल्की कानों पर भी खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
महल पैटर्न झुमकी
Hindi

महल पैटर्न झुमकी

महल पैटर्न झुमकी और झुमका राजस्थान में काफी पहना जाता है, ये छोटे-बड़े हल साइज में मिलता है और पहनने के बाद कानों में काफी जचता भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

हुक स्टाइल झुमका

हुक स्टाइल झुमका न सिर्फ पहनने में आरामदायक है, बल्की दिखने में भी सुंदर और स्टाइलिश लगता है। इसे आप साड़ी, सूट के अलावा जींस-टॉप के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मीनाकारी झुमका

मीनाकारी झुमका आजकल काफी ट्रेंड में है, अपने साड़ी-सूट और लहंगा को मॉर्डन और ट्रेंडी लुक देने के लिए ऐसे मीनाकारी झुमका पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर झुमका

झुमका के कई फैशन और डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप एक झुमके को कई सारे साड़ी-सूट के साथ स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसे मल्टीकलर झुमका परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

यूजी चहल की रूमर्ड GF-RJ Mahvash सी दिखेंगी क्यूट, पहनें 7 ट्रेंडी सूट

5K में हो जाएगा काम ! डेलीवियर के लिए खरीदें हल्की चांदी की पायल

कॉलेज-ऑफिस में फॉर्मल+कैजुअल लुक के लिए पहनें Anushka सी 8 Comfy Shirts

मोटी बाजुओं में दिखाएं मनभावन अदाएं, चुनें Nimrat Kaur से 6 डीप नेक ब्लाउज