अपने लुक को ग्लैमरस अंदाज देना चाहती हैं तो आप भी Yuzvendra Chahal मिस्ट्री गर्ल RJ महवश की तरह गॉगल्स पहनें। ये सनग्लास फॉर्मल ड्रेस के साथ खूब जचेंगा।
युजवेंद्र चहल के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल को हर कोई पसंद कर रहा, ऐसे में उनका स्टाइल और अंदाज भी लोगों को खूब भा रहा है। आप भी इस क्यूट गॉगल्स के साथ अपने लुक नया तड़का लगाएं।
आरजे महवश फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आप भी उनके लुक को कॉपी करें और धूप में निकलने से पहले ये स्टालिश सनग्लासेस पहनें।
न्यू एडिशन राउंड सनग्लासेस में आरजे महवश बेहद खूबसूरत नजर रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर में खूबसूरत सूट पहना हैं, साथ में न्यू एडिशन राउंड सनग्लासेस उनकी खूबसूरती को निखार रहा।
अपने लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं को आप किसी भी ड्रेस के साथ इस तरह के ट्रांसपेरेंट रेक्टेंगल सनग्लास पहनें।
साड़ी, सूट के अलावा आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी इसे पहन सकती हैं, इस चश्मे की खासियत है कि हर तरीके के आउटफिट के साथ ये मैच करता है।