Gold Earrings संग सेलिब्रेट करें Holi ! देखें लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Mar 10 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सिंपल गोल्ड इयररिंग्स
सोने की बालियों और टॉप्स के बिना महिलाओं का फैशन अधूरा रहता है। आप डेली वियर के लिए न्यू डिजाइन के गोल्ड इयररिंग्स तलाश रही हं तो यहां देखें बेस्ट कलेक्शन।
Image credits: instagram
Hindi
सोने के टॉप्स डिजाइन
कई महिलाएं लॉन्ग इयररिंग्स पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में पान डिजाइन पर टॉप्स बनवा सकती हैं। यहां पर काफी भड़कीला लुक दिया गया है। पर सेम पैटर्न पर आप डेली वियर के लिए बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स
3-4 ग्राम में काले नग और गोल्ड पर ऐसे लटकन वाले इयररिंगस बन जाएंगे। आप ऑफिस से लेकर वेस्टर्न आउटफिट संग इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये यंग गर्ल्स पर ज्यादा प्यारे लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड झुमका डिजाइन
कुछ हैवी खरीदनेका मन है तो भारी झुमका की बजाय एंटीक वर्क पर ऐसी झुमका खरीदें। इसमें मोती के साथ मयर वर्क किया गया है। ये अन्य इयररिंग्स के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी।
Image credits: instagram
Hindi
लोटस गोल्ड झुमका
लोटस गोल्ड झुमका बहुत डिसेंट लुक दे रहा है। आप लटकन-टॉप्स पहनकर बोर हो गए हैं तो इसे ट्राई करें। आप इसे प्योर गोल्ड के साथ नग या फिर स्टोन पर भी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मयूर गोल्ड इयररिंग
लटकन के साथ मयूर गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर के लिए परफेक्ट च्वाइज है। इसे वियर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली। सुनार के यहां 5 ग्राम में इसकी बहुतेरी वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स की डिजाइन
अगर कुछ हल्का लेकिन भड़कीला चाहिए तो फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स के बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे आप लॉन्ग, शॉर्ट और टाप्स के अलावा स्टड की वैरायटी में भी खरीद सकती हैं।