Gold Earrings संग सेलिब्रेट करें Holi ! देखें लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

Gold Earrings संग सेलिब्रेट करें Holi ! देखें लेटेस्ट डिजाइन

सिंपल गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

सिंपल गोल्ड इयररिंग्स

सोने की बालियों और टॉप्स के बिना महिलाओं का फैशन अधूरा रहता है। आप डेली वियर के लिए न्यू डिजाइन के गोल्ड इयररिंग्स तलाश रही हं तो यहां देखें बेस्ट कलेक्शन। 

Image credits: instagram
सोने के टॉप्स डिजाइन
Hindi

सोने के टॉप्स डिजाइन

कई महिलाएं लॉन्ग इयररिंग्स पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में पान डिजाइन पर टॉप्स बनवा सकती हैं। यहां पर काफी भड़कीला लुक दिया गया है। पर सेम पैटर्न पर आप डेली वियर के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

3-4 ग्राम में काले नग और गोल्ड पर ऐसे लटकन वाले इयररिंगस बन जाएंगे। आप ऑफिस से लेकर वेस्टर्न आउटफिट संग इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये यंग गर्ल्स पर ज्यादा प्यारे लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड झुमका डिजाइन

कुछ हैवी खरीदनेका मन है तो भारी झुमका की बजाय एंटीक वर्क पर ऐसी झुमका खरीदें। इसमें मोती के साथ मयर वर्क किया गया है। ये अन्य इयररिंग्स के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी।

Image credits: instagram
Hindi

लोटस गोल्ड झुमका

लोटस गोल्ड झुमका बहुत डिसेंट लुक दे रहा है। आप लटकन-टॉप्स पहनकर बोर हो गए हैं तो इसे ट्राई करें। आप इसे प्योर गोल्ड के साथ नग या फिर स्टोन पर भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर गोल्ड इयररिंग

लटकन के साथ मयूर गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर के लिए परफेक्ट च्वाइज है। इसे वियर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली। सुनार के यहां 5 ग्राम में इसकी बहुतेरी वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स की डिजाइन

अगर कुछ हल्का लेकिन भड़कीला चाहिए तो फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स के बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे आप लॉन्ग, शॉर्ट और टाप्स के अलावा स्टड की वैरायटी में भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

यादगार बनेगा इफ्तार, पहनें 8 Pakistani Kurta Set, 1K में लगें खानदानी!

लगेंगी क्यूट+क्लासी, साड़ी-सूट संग पहनें Rj Mahvash से Trendy Jhumka

यूजी चहल की रूमर्ड GF-RJ Mahvash सी दिखेंगी क्यूट, पहनें 7 ट्रेंडी सूट

5K में हो जाएगा काम ! डेलीवियर के लिए खरीदें हल्की चांदी की पायल