अगर आपका ड्रॉइंग रूम छोटा है इसमें आप लंबे पर्दे की जगह छोटे पर्दे लगाएं। इससे रूम खुला-खुला और बड़ा भी दिखेगा। पर्दे आप अपनी पसंद के कलर के लगा सकते हैं।
छोटे ड्रॉइंग रूम में आप सोफा भी छोटी साइज का लगाएं। इससे रूम भरा-भरा नहीं दिखेगा और घर आने मेहमानों को भी अजीब फील नहीं होगा। सोफा आप अपनी पसंद की डिजाइन का छोटा साइज का बनवाएं।
जब आपका ड्रॉइंग का साइज छोटा है आप दीवारों पर डिफरेंट कलर्स करवाने की बजाए हल्का रंग ही रखे। इससे रूम एकदम क्लासी लगेगा।
अगर आपके छोटे से ड्रॉइंग रूम में बड़ी खिड़कियां है तो ये रूम में अच्छी रोशनी देंगी। इससे आपका रूम चमकेगा और फील गुड भी होगा।
ड्रॉइंग छोटा होने की वजह से आप इसमें ज्यादा सजावट का सामन नहीं रख सकते। लेकिन आप रूम के कॉर्नर को यूज कर सकते हैं। यहां पर आप लैम्प या फिर सीटिंग चेयर लगा सकते हैं।
अगर आप चाहते है कि आपका छोटा सा ड्रॉइंग रूम खुला-खुला और परफेक्ट दिखें तो आप इसमें फर्नीचर का यूज कम करें। इससे आपके रूम का लुक एदकम डिफरेंट और सुंदर भी दिखेगा।
ड्रॉइंग रूम छोटा है तो इसे डकोर करने का ऑप्शन भी कम होंगे। इसलिए आप रूम की दीवारों पर पेंटिंग्स लगाकर इसे सजा सकते हैं। मार्केट में कई तरह की मॉर्डन आर्ट पेंटिंग्स अवेलेबल हैं।