7 Hacks, छोटा कमरा दिखेगा Big+स्टाइलिश, पड़ोसन बार-बार पूछेगी इसका राज
Hindi

7 Hacks, छोटा कमरा दिखेगा Big+स्टाइलिश, पड़ोसन बार-बार पूछेगी इसका राज

1.छोटे पर्दे
Hindi

1.छोटे पर्दे

अगर आपका ड्रॉइंग रूम छोटा है इसमें आप लंबे पर्दे की जगह छोटे पर्दे लगाएं। इससे रूम खुला-खुला और बड़ा भी दिखेगा। पर्दे आप अपनी पसंद के कलर के लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
2.सोफा छोटा
Hindi

2.सोफा छोटा

छोटे ड्रॉइंग रूम में आप सोफा भी छोटी साइज का लगाएं। इससे रूम भरा-भरा नहीं दिखेगा और घर आने मेहमानों को भी अजीब फील नहीं होगा। सोफा आप अपनी पसंद की डिजाइन का छोटा साइज का बनवाएं।

Image credits: pinterest
3. दीवारों पर हल्का रंग
Hindi

3. दीवारों पर हल्का रंग

जब आपका ड्रॉइंग का साइज छोटा है आप दीवारों पर डिफरेंट कलर्स करवाने की बजाए हल्का रंग ही रखे। इससे रूम एकदम क्लासी लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. रूम में बड़ी खिड़की

अगर आपके छोटे से ड्रॉइंग रूम में बड़ी खिड़कियां है तो ये रूम में अच्छी रोशनी देंगी। इससे आपका रूम चमकेगा और फील गुड भी होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कॉर्नर का यूज

ड्रॉइंग छोटा होने की वजह से आप इसमें ज्यादा सजावट का सामन नहीं रख सकते। लेकिन आप रूम के कॉर्नर को यूज कर सकते हैं। यहां पर आप लैम्प या फिर सीटिंग चेयर लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. कम फर्नीचर

अगर आप चाहते है कि आपका छोटा सा ड्रॉइंग रूम खुला-खुला और परफेक्ट दिखें तो आप इसमें फर्नीचर का यूज कम करें। इससे आपके रूम का लुक एदकम डिफरेंट और सुंदर भी दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

7. वॉल पर सजावट

ड्रॉइंग रूम छोटा है तो इसे डकोर करने का ऑप्शन भी कम होंगे। इसलिए आप रूम की दीवारों पर पेंटिंग्स लगाकर इसे सजा सकते हैं। मार्केट में कई तरह की मॉर्डन आर्ट पेंटिंग्स अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest

मम्मी क्या दादी की पुरानी साड़ी भी नहीं होगी बर्बाद, बनवाएं 5 फैब्रिक के सूट

3K में अप्सरा लुक ! EID पर पहनें सानिया मिर्जा की सौतन से Salwar Suit

RJ Mahvash सी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और क्यूट, पहनें ये 7 गॉगल्स

Gold Earrings संग सेलिब्रेट करें Holi ! देखें लेटेस्ट डिजाइन