Hindi

Royal भी संस्कारी भी, पहनें 7 Rajputi Design ब्लाउज, एकदम लगेंगी Queen

Hindi

1. गोटा पत्ती डिजाइन

राजपूती ब्लाउज का लुक और स्टाइल महिलाओं को खूब पसंद आता है। लंबे ब्लाउज डिजाइन होने से इनका लुक डिफरेंट होता है। इस पीले रंग के ब्लाउज पर सिल्वर गोटा पट्टी से हैवी काम किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. Rajputi ब्लाउज पर सिल्वर वर्क

राजपूती ब्लाउज कई रंगों में अवेलेबल हैं। फिरोजी रंग के इस ब्लाउज में सिल्वर गोटा से वर्क किया किया हुआ है। ब्लाउज पर बारीक गोटा लगाया है और स्लीव्स पर भी वर्क किया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. मेटैलिक धागों से कढ़ाई

मयूरी रंग का राजपूती ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में है। इस ब्लाउज पर बॉटम में मेटैलिक धागों से बारीक कढ़ाई की हुई है। साथ ही स्लीव्स पर बैल-बूटे बनाएं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. राजपूती ब्लाउज पर जरी वर्क

जरी वर्क वाले राजपूती ब्लाउज महिलाएं सबसे ज्यादा पहननना पसंद करती है। इन्हें वे तीज-त्योहार पर पहन रही हैं। इस लाल रंग के ब्लाउज में जरी से बारीक फूल-पत्ती डिजाइन बनी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. सितारों से वर्क

ग्रीन कलर के इस राजपूती ब्लाउज पर शानदार तरीके से सितारों और गोटा से वर्क किया गया। ब्लाउज पर सितारों से छोटा योक भी बनाया है। वहीं, स्लीव्स पर भी सितारों के साथ गोटा पत्ती लगी है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. राजपूती ब्लाउज पर बारीक जरी वर्क

डार्क रेड कलर के राजपूती ब्लाउज पर जरी के धागों से हैवी वर्क किया हुआ है। ब्लाउज के बॉटम में जरी वर्क का चौड़ा पट्टा देखा जा सकता है। स्लीव्स पर बैल-बूटियां बनाई हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ब्लाउज पर मिक्स वर्क

ऑरेंज कलर के इस ब्लाउज पर मिक्स वर्क है यानी जरी के धागों के साथ सितारें और गोटा पत्ती भी लगाई हैं। ब्लाउज से टॉप पर रानी हार सी डिजाइन का योक भी बना है। 

Image credits: pinterest

रमजान में पहनें Hania Aamir सी सूट, दिखेंगी बला की खूबसूरत

तन संग मन भी रहेगा Cool! ऑफिस में पहनें 9 स्लीवलेस Cotton Blouse

7 Hacks, छोटा कमरा दिखेगा Big+स्टाइलिश, पड़ोसन बार-बार पूछेगी इसका राज

मम्मी क्या दादी की पुरानी साड़ी भी नहीं होगी बर्बाद, बनवाएं 5 फैब्रिक के सूट