हानिया आमिर का ये लुक बेहद सिंपल और सोबर है। आप भी रमजान के मौके पर रेयान फैब्रिक में प्लाजो सूट पहनें, इसके साथ लाइट मेकअप करें।
रमजान के मौके पर आप भी स्पेशल दिखना चाहती हैं तो हानिया आमिर के इस लुक को कॉपी करें। इन्होंने स्लीवलेस शरारा सूट के साथ पतली नेकलेस वियर किया है साथ ही दुपट्टे को आगे किया है।
रमजान के मौके पर आप येलो रंग के फुल लेंथ सूट पहनें। जालीदार लेस वाली ये सूट पहनने पर बहुत खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसके साथ साइड दुपट्टा करें और हैवी इयररिंग वियर कर सकती हैं।
फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट में हानिया आमिर चांद का टुकड़ा नजर आ रही हैं। आप भी ट्रेडी लुक चाहती हैं तो आप भी इस तरह की अनारकली सूट पहनें। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
हनिया के पीच रंग की सूट में पूरे कुर्ते पर बारीक धागों की कढ़ाई की गई है। सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है। आप इस आउटफिट के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहनें।
रमजान के मौके पर पहनने के लिए पीच कंट्रास्ट रंग के सूट एकदम लाजवाब है। रमजान हो या घर पर दावत हो आप इस सूट में बेमिसाल लगेंगी। इसके साथ आप पर्ल नेकलेस और इयरिंग पहनें।