रमजान में पहनें Hania Aamir सी सूट, दिखेंगी बला की खूबसूरत
Other Lifestyle Mar 10 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लावर प्रिंट प्लाजो
हानिया आमिर का ये लुक बेहद सिंपल और सोबर है। आप भी रमजान के मौके पर रेयान फैब्रिक में प्लाजो सूट पहनें, इसके साथ लाइट मेकअप करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीवलेस शरारा सूट
रमजान के मौके पर आप भी स्पेशल दिखना चाहती हैं तो हानिया आमिर के इस लुक को कॉपी करें। इन्होंने स्लीवलेस शरारा सूट के साथ पतली नेकलेस वियर किया है साथ ही दुपट्टे को आगे किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो फुल लेंथ सूट
रमजान के मौके पर आप येलो रंग के फुल लेंथ सूट पहनें। जालीदार लेस वाली ये सूट पहनने पर बहुत खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसके साथ साइड दुपट्टा करें और हैवी इयररिंग वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट
फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट में हानिया आमिर चांद का टुकड़ा नजर आ रही हैं। आप भी ट्रेडी लुक चाहती हैं तो आप भी इस तरह की अनारकली सूट पहनें। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
पीच रंग की बारीक धागों की कढ़ाई
हनिया के पीच रंग की सूट में पूरे कुर्ते पर बारीक धागों की कढ़ाई की गई है। सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है। आप इस आउटफिट के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
पीच कंट्रास्ट रंग के सूट
रमजान के मौके पर पहनने के लिए पीच कंट्रास्ट रंग के सूट एकदम लाजवाब है। रमजान हो या घर पर दावत हो आप इस सूट में बेमिसाल लगेंगी। इसके साथ आप पर्ल नेकलेस और इयरिंग पहनें।