Hindi

रमजान में पहनें Hania Aamir सी सूट, दिखेंगी बला की खूबसूरत

Hindi

फ्लावर प्रिंट प्लाजो

हानिया आमिर का ये लुक बेहद सिंपल और सोबर है। आप भी रमजान के मौके पर रेयान फैब्रिक में प्लाजो सूट पहनें, इसके साथ लाइट मेकअप करें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस शरारा सूट

रमजान के मौके पर आप भी स्पेशल दिखना चाहती हैं तो हानिया आमिर के इस लुक को कॉपी करें। इन्होंने स्लीवलेस शरारा सूट के साथ पतली नेकलेस वियर किया है साथ ही दुपट्टे को आगे किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो फुल लेंथ सूट

रमजान के मौके पर आप येलो रंग के फुल लेंथ सूट पहनें। जालीदार लेस वाली ये सूट पहनने पर बहुत खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसके साथ साइड दुपट्टा करें और हैवी इयररिंग वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट

फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट में हानिया आमिर चांद का टुकड़ा नजर आ रही हैं। आप भी ट्रेडी लुक चाहती हैं तो आप भी इस तरह की अनारकली सूट पहनें। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पीच रंग की बारीक धागों की कढ़ाई

हनिया के पीच रंग की सूट में पूरे कुर्ते पर बारीक धागों की कढ़ाई की गई है। सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है। आप इस आउटफिट के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पीच कंट्रास्ट रंग के सूट

रमजान के मौके पर पहनने के लिए पीच कंट्रास्ट रंग के सूट एकदम लाजवाब है। रमजान हो या घर पर दावत हो आप इस सूट में बेमिसाल लगेंगी। इसके साथ आप पर्ल नेकलेस और इयरिंग पहनें।

Image credits: pinterest

तन संग मन भी रहेगा Cool! ऑफिस में पहनें 9 स्लीवलेस Cotton Blouse

7 Hacks, छोटा कमरा दिखेगा Big+स्टाइलिश, पड़ोसन बार-बार पूछेगी इसका राज

मम्मी क्या दादी की पुरानी साड़ी भी नहीं होगी बर्बाद, बनवाएं 5 फैब्रिक के सूट

3K में अप्सरा लुक ! EID पर पहनें सानिया मिर्जा की सौतन से Salwar Suit