रमजान और ईद के मौके पर आप इस तरह का जाल वर्क गोल्डन नेट शरारा सूट वियर कर सकती हैं। गोल्डन कलर के इस सूट में जो दुपट्टा है वो सितारा पैटर्न में है। जिसकी वजह से ये सुंदर लग रहा है।
फैंसी स्टाइल के लिए ऐसे फ्लोरल जरी एंब्रायडरी गोल्डन शरारा सूट भी वियर कर सकती हैं। ये सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को 2,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
ऐसा ऑर्गेंजा सूट भी आप ईद के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत आरी वर्क किया हुआ है। अनारकली संग शरारा सलवार हमेशा लंबी हाइट दिखाती है।
इस तरह के स्टोन बूटी वर्क एंब्रायडर्ड गरारा को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 रुपये से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ईद पर ये आपको खूब शाइन देगा।
इस सूट में शरारा को फ्लेयर्ड स्टाइल सलवार के साथ तैयार किया गया है। चोकर जूलरी के साथ आप इस ईद पर ऐसा गोटा वर्क गरारा सूट सेट, स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप शाही और सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह का स्लिट कट कुर्ता-शरारा सूट चुन सकती हैं। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ऐसे गोल्डन पर्ल वर्क शरारा सूट को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म ये 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इसके साथ में नेट दुपट्टा बहुत एलिगेंट लग रहा है।