Eid-al-Fitr पर दिखेंगी सोना, Try करें गोल्डन गरारा-शरारा सूट
Other Lifestyle Mar 10 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जाल वर्क गोल्डन नेट शरारा
रमजान और ईद के मौके पर आप इस तरह का जाल वर्क गोल्डन नेट शरारा सूट वियर कर सकती हैं। गोल्डन कलर के इस सूट में जो दुपट्टा है वो सितारा पैटर्न में है। जिसकी वजह से ये सुंदर लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल जरी एंब्रायडरी गोल्डन शरारा
फैंसी स्टाइल के लिए ऐसे फ्लोरल जरी एंब्रायडरी गोल्डन शरारा सूट भी वियर कर सकती हैं। ये सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को 2,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
आरी वर्क अनारकली शरारा
ऐसा ऑर्गेंजा सूट भी आप ईद के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत आरी वर्क किया हुआ है। अनारकली संग शरारा सलवार हमेशा लंबी हाइट दिखाती है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन बूटी वर्क एंब्रायडर्ड गरारा
इस तरह के स्टोन बूटी वर्क एंब्रायडर्ड गरारा को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 रुपये से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ईद पर ये आपको खूब शाइन देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा वर्क गरारा सूट सेट
इस सूट में शरारा को फ्लेयर्ड स्टाइल सलवार के साथ तैयार किया गया है। चोकर जूलरी के साथ आप इस ईद पर ऐसा गोटा वर्क गरारा सूट सेट, स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
स्लिट कट कुर्ता-शरारा सूट
अगर आप शाही और सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह का स्लिट कट कुर्ता-शरारा सूट चुन सकती हैं। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन पर्ल वर्क शरारा सूट
ऐसे गोल्डन पर्ल वर्क शरारा सूट को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म ये 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इसके साथ में नेट दुपट्टा बहुत एलिगेंट लग रहा है।