Eid-al-Fitr पर दिखेंगी सोना, Try करें गोल्डन गरारा-शरारा सूट
Hindi

Eid-al-Fitr पर दिखेंगी सोना, Try करें गोल्डन गरारा-शरारा सूट

जाल वर्क गोल्डन नेट शरारा
Hindi

जाल वर्क गोल्डन नेट शरारा

रमजान और ईद के मौके पर आप इस तरह का जाल वर्क गोल्डन नेट शरारा सूट वियर कर सकती हैं। गोल्डन कलर के इस सूट में जो दुपट्टा है वो सितारा पैटर्न में है। जिसकी वजह से ये सुंदर लग रहा है।

Image credits: social media
फ्लोरल जरी एंब्रायडरी गोल्डन शरारा
Hindi

फ्लोरल जरी एंब्रायडरी गोल्डन शरारा

फैंसी स्टाइल के लिए ऐसे फ्लोरल जरी एंब्रायडरी गोल्डन शरारा सूट भी वियर कर सकती हैं। ये सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को 2,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
आरी वर्क अनारकली शरारा
Hindi

आरी वर्क अनारकली शरारा

ऐसा ऑर्गेंजा सूट भी आप ईद के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत आरी वर्क किया हुआ है। अनारकली संग शरारा सलवार हमेशा लंबी हाइट दिखाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन बूटी वर्क एंब्रायडर्ड गरारा

इस तरह के स्टोन बूटी वर्क एंब्रायडर्ड गरारा को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 रुपये से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ईद पर ये आपको खूब शाइन देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा वर्क गरारा सूट सेट

इस सूट में शरारा को फ्लेयर्ड स्टाइल सलवार के साथ तैयार किया गया है। चोकर जूलरी के साथ आप इस ईद पर ऐसा गोटा वर्क गरारा सूट सेट, स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

स्लिट कट कुर्ता-शरारा सूट

अगर आप शाही और सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह का स्लिट कट कुर्ता-शरारा सूट चुन सकती हैं। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन पर्ल वर्क शरारा सूट

ऐसे गोल्डन पर्ल वर्क शरारा सूट को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म ये 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इसके साथ में नेट दुपट्टा बहुत एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: social media

Eid का जश्न होगा खास! अम्मी को गिफ्ट करें 4gm Gold Nose Pin

दिमाग की जलाएं बत्ती, फ्यूज बल्ब से बनाएं डेकोरेटिव+क्राफ्ट आइटम

मिलेगा ग्रेस+स्टाइल, इफ्तार पार्टी में पहनें Dhoti Style Salwar Suit

ईद पर छोटी बहन को गिफ्ट करें Silver Chain, देखें यूनिक डिजाइन