Eid का जश्न होगा खास! अम्मी को गिफ्ट करें 4gm Gold Nose Pin
Hindi

Eid का जश्न होगा खास! अम्मी को गिफ्ट करें 4gm Gold Nose Pin

गोल्ड नोज पिन
Hindi

गोल्ड नोज पिन

ईद आने वाली है। हर साल अम्मी दूसरों को ईदी देती हैं तो इस बार खास करते हुए आप मां की त्योहार खास बनाएं और गिफ्ट करें गोल्ड नोज पिन की लेटेस्ट डिजाइन।

Image credits: instagram
नग वर्क गोल्ड नोज पिन
Hindi

नग वर्क गोल्ड नोज पिन

मां के पास नग वर्क नोज पिन भी होनी चाहिए। जिसे वह पार्टी-फंक्शन में कैरी कर सकें। अफॉर्डेबल रेंज में इस तरह की भड़कीली नोज पिन मिल जाएगी। जिसे पहन मम्मी बहुत खुश होंगी।

Image credits: instagram
लीफ डिजाइन गोल्ड नोज पिन
Hindi

लीफ डिजाइन गोल्ड नोज पिन

लीफ डिजाइन मम्मियों की फेवरेट रहती है। यदि मां की पसंद के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो इसे खरीदें। ज्वेलरी शॉप पर ऐसी नोज रिंग 2-3 ग्राम में बेहतरीन डिजाइन के साथ मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वाली नोजपिन

ज्यादा बजट नहीं है तो निराश होने की बजा रोज गोल्ड पर ऐसी नोज पिन चुनें। इसमें मल्टीकलर नग का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे और भी ज्यादा बोल्ड लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

3 ग्राम गोल्ड नोज पिन

कुछ यूनिक लेकिन स्पेशल देना है तो मम्मी को कस्टमाइज पैटर्न पर ये गोल्ड नोज रिंग बहुत पसंद आने वाली है। 3 ग्राम में ऐसी गोल्ड नोज पिन आराम से तैयार हो जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नोज पिन लेटेस्ट डिजाइन

मम्मी पर बड़ी नोज पिन ही अच्छी लगती है। आप प्योर गोल्ड की बजाय मोती या फिर नग वर्क चुनें। ये नोज पिन को और भी ज्यादा भड़कीला बनाती है। आप 5 ग्राम तक इसे बनवा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नोज पिन

मम्मी थोड़ी ओल्ड फैशन हैं तो ईद पर उन्हें फ्लोरल वर्क पर ऐसी नोज पिन तोहफे में दें। इसे गोल्ड-नग पर बनाया गया है। आप चाहें तो प्योर गोल्ड पर इसे कस्टामाइज करा सकते हैं।

Image credits: instagram

दिमाग की जलाएं बत्ती, फ्यूज बल्ब से बनाएं डेकोरेटिव+क्राफ्ट आइटम

मिलेगा ग्रेस+स्टाइल, इफ्तार पार्टी में पहनें Dhoti Style Salwar Suit

ईद पर छोटी बहन को गिफ्ट करें Silver Chain, देखें यूनिक डिजाइन

रमजान में कंफर्ट के साथ मिलेगा क्लास+स्टाइलिश, पहनें Cotton Blend Suit