सुहागरात पर मदहोश होंगे पिया,पहनें Poonam Pandey सी झीनी जॉर्जेट साड़ी
Hindi

सुहागरात पर मदहोश होंगे पिया,पहनें Poonam Pandey सी झीनी जॉर्जेट साड़ी

व्हाइट झिनी साड़ी
Hindi

व्हाइट झिनी साड़ी

पूनम पांडे की तरह आप अपने फिगर का जादू फर्स्ट नाइट पर हस्बैंड पर चलना चाहती हैं, तो उन्हीं की तरह व्हाइट कलर की प्लेन जॉर्जेट साड़ी कैरी करें। इसके साथ सैटिन ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
टोमेटो रेड जॉर्जेट साड़ी
Hindi

टोमेटो रेड जॉर्जेट साड़ी

पूनम पांडे की तरह फर्स्ट नाइट पर आप टोमेटो रेड कलर की प्लेन जॉर्जेट की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
डेजर्ट ब्राउन जॉर्जेट साड़ी
Hindi

डेजर्ट ब्राउन जॉर्जेट साड़ी

पूनम का यह लुक आप फर्स्ट नाइट पर ट्राई करें। उन्होंने डेजर्ट ब्राउन कलर की पतली बॉर्डर वाली जॉर्जेट साड़ी पहनी हैं। इसके साथ प्लेन सैटिन फैब्रिक का गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बॉटल ग्रीन साड़ी विद रेड ब्लाउज

सुहागरात पर आप पूनम पांडे की तरह बॉटल ग्रीन कलर की ग्लॉसी प्लेन साड़ी कैरी करें। जिसमें व्हाइट कलर की लटकन लेस लगी है। उसके साथ कंट्रास्ट में रेड कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्री ड्रेप बॉडी फिटेड साड़ी

पूनम का यह लुक भी फर्स्ट नाइट पर कमाल लगेगा। उन्होंने प्याजी कलर की प्री ड्रेप बॉडी फिटेड साड़ी कैरी की। उसके साथ 3D फ्लोरल डिजाइन का डीप नेक ब्लाउज और ऊपर बेल्ट लगाया।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक सेल्फ स्ट्राइप्स प्लेन साड़ी

सुहागरात में ब्लैक साड़ी पहन कर आप हस्बैंड पर काला जादू चला सकती हैं। जैसे पूनम ने सेल्फ स्ट्राइप्स वाली ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: social media

मॉरीशस हनीमून पर पहनें धनश्री वर्मा सी 8 बीच ड्रेस, पहनें देख सैया होंगे दीवाने

अब्बू+अम्मी का बढ़ेगा मान, रमजान पर पहनें 8 डिजिटल प्रिंट सूट

गर्मी पर दिखें मॉडर्न+एथनिक, 500 की बंधेज ड्रेस रहेंगी बेस्ट

मार्च 2025 में जन्मे बच्चों के लिए यूनिक नेम, देखें नए नामों की लिस्ट