अब्बू+अम्मी का बढ़ेगा मान, रमजान पर पहनें 8 डिजिटल प्रिंट सूट
Hindi

अब्बू+अम्मी का बढ़ेगा मान, रमजान पर पहनें 8 डिजिटल प्रिंट सूट

बड़े साइज के फूल सॉफ्ट ग्रीन कलर के सूट पर
Hindi

बड़े साइज के फूल सॉफ्ट ग्रीन कलर के सूट पर

हाफ स्लीव्स के साथ स्ट्रेट कट सूट पर बड़े साइज में फूल का डिजिटल प्रिंट बनाया गया है। दुपट्टे पर भी सेम पैटर्न रखा गया है। रमजान या होली के लिए यह सूट डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
फ्लावर एंड लीफ डिजिटल प्रिंट सूट
Hindi

फ्लावर एंड लीफ डिजिटल प्रिंट सूट

एवोकाडो ग्रीन कलर के फैब्रिक पर लाइट कलर के लीफ और फ्लावर का डिजिटल प्रिंट किया या है। बंद गला और हाफ स्लीव्स में यह सूट काफी एलिगेंट लग रहा है। 2K में यह सूट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
चॉकलेट कलरके डिजिटल प्रिंट सू
Hindi

चॉकलेट कलरके डिजिटल प्रिंट सू

बंद नेकलाइन और हाफ स्लीव्स से सजे लॉन्ग सूट आपकी बिटिया पर रमजान के मौके पर खूब खिलेंगे। डार्क चॉकलेट फैब्रिक पर लाइट ब्राउट कलर के फ्लावर प्रिंट किए गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक फ्लावर प्रिंट ऑन येलो सूट

होली हो या फिर ईंद आप इस खास मौके पर इस खूबसूरत सलवार सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। येलो सूट पर पिंक फ्लावर डिजिटल प्रिंट किया गया है। मिनिमल मेकअप के साथ सूट ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू डिजिटल प्रिंट सूट

हब्लू कलर के शिमरी सूट पर व्हाइट कलर का फ्लावर बनाया गया है। एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरह के सूट वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड डिजिटल प्रिंट सूट

रेड कलर के डिजिटल प्रिंट हर तरह के ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। आपको इस तरह का सूट ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट में 2 हजार के भीतर ही मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्यूल शेड्स डिजिटल प्रिंट सूट

ब्लू कलर के डबल शेड्स में बना यह डिजिटल प्रिंट सूट काफी स्टनिंग लुक देता है। आप चाहें तो इस फैब्रिक का कपड़ा लेकर सूट डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: pinterest

गर्मी पर दिखें मॉडर्न+एथनिक, 500 की बंधेज ड्रेस रहेंगी बेस्ट

मार्च 2025 में जन्मे बच्चों के लिए यूनिक नेम, देखें नए नामों की लिस्ट

चाणक्य नीति: छुपे विरोधियों से बचें, ये है इन्हें हराने का अचूक हथियार

विदाई में दें Pasha Gold Stud, बेटी की सास तौलेगी वजन+ग्राम!