हाफ स्लीव्स के साथ स्ट्रेट कट सूट पर बड़े साइज में फूल का डिजिटल प्रिंट बनाया गया है। दुपट्टे पर भी सेम पैटर्न रखा गया है। रमजान या होली के लिए यह सूट डिजाइन परफेक्ट है।
एवोकाडो ग्रीन कलर के फैब्रिक पर लाइट कलर के लीफ और फ्लावर का डिजिटल प्रिंट किया या है। बंद गला और हाफ स्लीव्स में यह सूट काफी एलिगेंट लग रहा है। 2K में यह सूट आपको मिल जाएंगे।
बंद नेकलाइन और हाफ स्लीव्स से सजे लॉन्ग सूट आपकी बिटिया पर रमजान के मौके पर खूब खिलेंगे। डार्क चॉकलेट फैब्रिक पर लाइट ब्राउट कलर के फ्लावर प्रिंट किए गए हैं।
होली हो या फिर ईंद आप इस खास मौके पर इस खूबसूरत सलवार सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। येलो सूट पर पिंक फ्लावर डिजिटल प्रिंट किया गया है। मिनिमल मेकअप के साथ सूट ट्राई करें।
हब्लू कलर के शिमरी सूट पर व्हाइट कलर का फ्लावर बनाया गया है। एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरह के सूट वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
रेड कलर के डिजिटल प्रिंट हर तरह के ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। आपको इस तरह का सूट ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट में 2 हजार के भीतर ही मिल जाएंगे।
ब्लू कलर के डबल शेड्स में बना यह डिजिटल प्रिंट सूट काफी स्टनिंग लुक देता है। आप चाहें तो इस फैब्रिक का कपड़ा लेकर सूट डिजाइन करा सकती हैं।