धनश्री वर्मा अपने ग्लैमरस अपीरियंस के लिए जानी जाती हैं। अगर आप भी उनकी तरह मॉरीशस बीच वेकेशन पर जा रही हैं, तो डिजिटल प्रिंट हॉल्टर नेक टॉप और हाई थाई स्लिट स्कर्ट पहनें।
हनीमून पर क्यूट और कंफर्टेबल लुक के लिए आप धनश्री वर्मा की तरह व्हाइट बेस पर पिंक फ्लोरल प्रिंट डिजाइन ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें बेल स्लीव्स डिजाइन दिया है।
बीच वेकेशन पर अगर आप बिकिनी पहनना चाहती हैं, लेकिन कंफर्ट को मेंटेन रखना हैं, तो धनश्री की तरह ब्लू कलर का क्रॉप टॉप पहन कर बिकिनी बॉटम्स पहनें और ऊपर से रैप राउंड स्कर्ट डालें।
मॉरीशस वेकेशन पर आप धनश्री वर्मा की तरह ब्राउन कलर के क्रॉप टॉप के साथ एनिमल प्रिंट मिनी स्कर्ट कैरी करें और इसके साथ सेम प्रिंट की ओवर साइज शर्ट पहनें।
हनीमून पर आप मॉरीशस जा रही हैं, तो धनश्री वर्मा की तरह डिजिटल प्रिंट नियॉन ग्रीन और ब्लू बिकिनी पहनें। इसके साथ ऊपर से ट्रांसपेरेंट रैप राउंड स्कार्फ लपेटें।
नाइट पार्टी में आप धनश्री का ये स्टाइल कॉपी करें। उन्होंने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन कट आउट डिजाइन ड्रेस पहनी हैं, जिसमें फ्रंट में कुछ स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।
क्यूट और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड फ्रिल स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फुल पफ स्लीव्स डिजाइन का क्रॉप टॉप पहनें और एकदम क्यूट और बबली लुक पाएं।