अगर आप 4 ग्राम की गोल्डन झुमकी बनवाने की सोच रहे हैं तो 2 ग्राम सोना बढ़वाकर 6 ग्राम की मजबूत और टिकाऊ झुमकी पसंद करें। ये सालों तक बिना टूटे लंबा चलेंगी।
आप यूनिक डिजाइन चुन रही हैं तो झुमकी के पासे में गॉडेस झुमकी चुन सकती हैं। साथ में लाल और हरा मीनाकारी वर्क इसे खास बनाएगा।
आप कानों की शोभा बढ़ाने के लिए गोल्ड चेन लटकन झुमकी भी पसंद कर सकती हैं। चाहे तो सर्कल डिजाइन स्किप कर केवल लटकन चुनें।
आपको भारी झुमकी में छोटे डिजाइन भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो छोटे झुमके 4 से 5 ग्राम में भी बनवा सकती हैं।
बहू को मुहं दिखाई में झुमकी देना है तो आप लाल नग की गोल्डन झुमकी पसंद कर सकती हैं। इसमें नीचे की तरफ बॉल लटकन इसे खास बना रही है।
आप चाहे तो स्टड्स में भी झुमकी पैटर्न चुन सकती हैं जिसमें नग का इस्तेमाल किया गया हो। नग का अलग से रेट लगाया जाता है।