Hindi

ईद से पहले बनवाएं 50+ मां के लिए Aishwarya Rai से चमकदार सूट, 7 Design

Hindi

1. हैवी वर्क सूट

ईद की तैयारी शुरू हो गई हैं। ऐसे में 50 प्लस मां के लिए ऐश्वर्या राय से सूट बनवाएं जा सकते है। हैवी वर्क वाला ये सूट भी खूब जचेंगा। इसमें पूरे सूट पर गोल्डन धागों से वर्क किया है।

Image credits: instagram
Hindi

2. सेल्फ प्रिंट हैवी वर्क सूट

ईद पर सेल्फ प्रिंट सूट पहन सकते हैं। इस सूट में सेल्फ प्रिंट है, पर देखने में लगता है कि इस पर हैवी एब्रॉयडरी की हुई है। इस सूट में चमक के साथ शानदार सितारों से जड़ा दुपट्टा भी है।

Image credits: instagram
Hindi

3. हैवी कढ़ाई वाला सूट

हैवी कढ़ाई वाला सूट भी ईद पर आपके लुक में चार चांद लगा देगा। फूल लैंथ वाले इस क्रीम कलर के सूट में डार्क रेड-ब्लू कलर के धागों से वर्क से किया हुआ, जो काफी ग्रेसफुल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

4. कलरफुल कशीदाकारी सूट

कलरफुल कशीदाकारी सूट भी ईद के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें स्लीव्स को छोड़कर पूरे सूट पर शानदार बैल और फूल बने हैं, जो इस सूट की रंगत ही बदल रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. जरी वर्क सूट

त्योहार पर तो जरी का काम किया सूट पहनना ही चाहिए। ईद पर आप हैवी जरी और सितारों से वर्क किया सूट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप पूरी महफिल में छा जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. व्हाइट एब्रॉयडरी सूट

रॉयल ब्लू कलर पर सफेद धागों से की एब्रॉयडरी वाले सूट की इस बार ईद पर सबसे ज्यादा डिमांड है। इस सूट पर बड़े-बड़े फूल और पत्तियां सफेद धागों से बनाई गई है, जो इसका लुक बदल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

7. कोसा सिल्क जरी सूट

कोसा का जरी वर्क सूट भी पहना जा सकता है। इस सूट के बॉटम और स्लीव्स पर शानदार जरी वर्क किया है। वहीं, इसके साथ आप डार्क मजेंटा कलर का बनारसी दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

पति को रिझाएं-रोमांस जगाएं! Red Lipstick के लगाएं ट्रेंडी 7 Shades

Office में लगेंगी सुपरकूल मैम, पहनें Ashika Ranganath सी 8 साड़ी

2 ग्राम सोना बढ़ाकर बनवाएं 6 गोल्ड झुमकी, मिलेगी मजबूती+ सालों की गारंटी

200 रु. में कूल लुक, ब्लू जींस के साथ पहनें ये फंकी शॉर्ट कुर्ती