ईद की तैयारी शुरू हो गई हैं। ऐसे में 50 प्लस मां के लिए ऐश्वर्या राय से सूट बनवाएं जा सकते है। हैवी वर्क वाला ये सूट भी खूब जचेंगा। इसमें पूरे सूट पर गोल्डन धागों से वर्क किया है।
ईद पर सेल्फ प्रिंट सूट पहन सकते हैं। इस सूट में सेल्फ प्रिंट है, पर देखने में लगता है कि इस पर हैवी एब्रॉयडरी की हुई है। इस सूट में चमक के साथ शानदार सितारों से जड़ा दुपट्टा भी है।
हैवी कढ़ाई वाला सूट भी ईद पर आपके लुक में चार चांद लगा देगा। फूल लैंथ वाले इस क्रीम कलर के सूट में डार्क रेड-ब्लू कलर के धागों से वर्क से किया हुआ, जो काफी ग्रेसफुल लग रहा है।
कलरफुल कशीदाकारी सूट भी ईद के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें स्लीव्स को छोड़कर पूरे सूट पर शानदार बैल और फूल बने हैं, जो इस सूट की रंगत ही बदल रहे हैं।
त्योहार पर तो जरी का काम किया सूट पहनना ही चाहिए। ईद पर आप हैवी जरी और सितारों से वर्क किया सूट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप पूरी महफिल में छा जाएगी।
रॉयल ब्लू कलर पर सफेद धागों से की एब्रॉयडरी वाले सूट की इस बार ईद पर सबसे ज्यादा डिमांड है। इस सूट पर बड़े-बड़े फूल और पत्तियां सफेद धागों से बनाई गई है, जो इसका लुक बदल रही है।
कोसा का जरी वर्क सूट भी पहना जा सकता है। इस सूट के बॉटम और स्लीव्स पर शानदार जरी वर्क किया है। वहीं, इसके साथ आप डार्क मजेंटा कलर का बनारसी दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।