पायल-बिछिया के बिना श्रृंगार अधूरा है। डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन के लिए तरह-तरह की बिछिया मिल जाएंगी। ऐसे में हम आपके हल्की पर स्टाइलिश सिल्वर बिछिया की डिजाइन लाए हैं।
पैरों की भड़कीला लुक देने के लिए अनकट सिल्वर बिछिया बेस्ट रहती है। आप इसे छल्लों की बजाय एडजेस्टबल पैटर्न पर खरीदें। सुनार की दुकान पर ये बहुतेरी डिजाइन में मिल जाएंगी।
हार्ट शेप बिछिया आजकल डिमांड में है। डेलीवियर के लिए सिल्वर बिछिया की तलाश है तो इसे खरीदें। ये पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ मजबूती भी कमाल की देती है।
अब सभी उंगलियों में बिछिया पहनने का जमाना चला गया है। नया लुक रीक्रिएट करते हुए सिंगल स्टाइल राउंड सिल्वर बिछिया पहनें। जोहरी की दुकान पर ऐसी बिछिया 5000 रु तक मिल जाएगी।
चांदी-मोती का कॉम्बिनेशन कमाल का होता है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए मोती वर्क पर ऐसी बिछिया खरीदें। ये डेलीवियर तो नहीं पार्टी-फंक्शन में प्यारी लगेगी।
एडजेस्टबल एंटीक सिल्वर बिछिया भड़कीला लुक देने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठती है। अगर आप कम पैसों में थोड़ी हैवी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इसे चुनना बेस्ट रहेगा।
क्राउन स्टाइल सिल्वर बिछिया ऑफिस से लेकर डेलीवियर तक आपकी शान बढ़ाएगी। ज्यादा छमछम और तामझाम पसंद नहीं है तो इस चुनें। ज्वेलरी शॉप पर 1500 रु तक ये मिल जाएगी।