फैशन के साथ मजबूती भी! Silver बिछिया पहन दिखें सेठानी
Hindi

फैशन के साथ मजबूती भी! Silver बिछिया पहन दिखें सेठानी

चांदी की बिछिया
Hindi

चांदी की बिछिया

पायल-बिछिया के बिना श्रृंगार अधूरा है। डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन के लिए तरह-तरह की बिछिया मिल जाएंगी। ऐसे में हम आपके हल्की पर स्टाइलिश सिल्वर बिछिया की डिजाइन लाए हैं।

Image credits: instagram
अनकट सिल्वर बिछिया
Hindi

अनकट सिल्वर बिछिया

पैरों की भड़कीला लुक देने के लिए अनकट सिल्वर बिछिया बेस्ट रहती है। आप इसे छल्लों की बजाय एडजेस्टबल पैटर्न पर खरीदें। सुनार की दुकान पर ये बहुतेरी डिजाइन में मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
नग वाली चांदी की बिछिया
Hindi

नग वाली चांदी की बिछिया

हार्ट शेप बिछिया आजकल डिमांड में है। डेलीवियर के लिए सिल्वर बिछिया की तलाश है तो इसे खरीदें। ये पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ मजबूती भी कमाल की देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल सिल्वर बिछिया

अब सभी उंगलियों में बिछिया पहनने का जमाना चला गया है। नया लुक रीक्रिएट करते हुए सिंगल स्टाइल राउंड सिल्वर बिछिया पहनें। जोहरी की दुकान पर ऐसी बिछिया 5000 रु तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल सिल्वर बिछिया

चांदी-मोती का कॉम्बिनेशन कमाल का होता है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए मोती वर्क पर ऐसी बिछिया खरीदें। ये डेलीवियर तो नहीं पार्टी-फंक्शन में प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी सिल्वर बिछिया

एडजेस्टबल एंटीक सिल्वर बिछिया भड़कीला लुक देने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठती है। अगर आप कम पैसों में थोड़ी हैवी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इसे चुनना बेस्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजस्टेबल क्राउन बिछिया

क्राउन स्टाइल सिल्वर बिछिया ऑफिस से लेकर डेलीवियर तक आपकी शान बढ़ाएगी। ज्यादा छमछम और तामझाम पसंद नहीं है तो इस चुनें। ज्वेलरी शॉप पर 1500 रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram

ईद से पहले बनवाएं 50+ मां के लिए Aishwarya Rai से चमकदार सूट, 7 Design

पति को रिझाएं-रोमांस जगाएं! Red Lipstick के लगाएं ट्रेंडी 7 Shades

Office में लगेंगी सुपरकूल मैम, पहनें Ashika Ranganath सी 8 साड़ी

2 ग्राम सोना बढ़ाकर बनवाएं 6 गोल्ड झुमकी, मिलेगी मजबूती+ सालों की गारंटी