गर्मी में भी पाएं ट्रेडिशनल लुक, ऑफिस वियर के लिए स्लीवलेस कुर्ती
Hindi

गर्मी में भी पाएं ट्रेडिशनल लुक, ऑफिस वियर के लिए स्लीवलेस कुर्ती

स्ट्रेट कुर्ती
Hindi

स्ट्रेट कुर्ती

पिंक कलर का स्ट्रेट कुर्ता ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है। आप गर्मी शुरू होने से पहले इस तरह का स्लीवलेस कुर्ता बनवा सकती हैं, या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।इसके साथ आप सिंपल इयरिंग पहनें।

Image credits: pinterest
 सिंपल स्लीवलेस कुर्ता सेट
Hindi

सिंपल स्लीवलेस कुर्ता सेट

गर्मियों में लाइट कलर और सिंपल कपड़े पहना अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप अपने ऑफिस आउटफिट की लिस्ट में सिंपल कुर्ता, प्लाजो सेट को जरूर रखें।  

Image credits: pinterest
लहरिया प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती
Hindi

लहरिया प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती

नए डिजाइन की लहरिया प्रिंटेड स्लीवलेस कुर्ती के साथ जींस वियर करें। अगर आपकी स्लीम बॉडी है तो ये कुर्ती आपके ऊपर खूब जचेंगा। आप इसके साथ मोजरी या जुता भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट कुर्ती

बांधनी प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती बेहद खूबसूरत लुक देगा। आप गर्मी शुरू होने से पहले ऐसे कुर्ती बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी मनपसंद कलर की कुर्ती ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन प्रिंटेड कुर्ती

गर्मी सीजन शुरू होने वाली है, ऐसे में जितना आरमदायक कपड़े पहनें उतना ही अच्छा है। आप अपने ऑफिस आउटफिट में इसे जरूर शामिल करें। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

रेयॉन शॉर्ट कुर्ता

ऑफिस में ऐसे कपड़े आपको स्मार्ट लुक देगा। आप इसके साथ जींस या स्ट्रेट पैंट भी वियर कर सकती हैं। रेयॉन फैब्रिक कपड़ा गर्मियों में राहत देता है।

Image credits: pinterest

चांदी से कम नहीं, गिरने पर गम नहीं, 200 में लें 8 Gilet Ghungroo Payal

सीता-गीता & मायरा-कायरा पुराना, जुड़वां बेटियों के 20 New Names

दोस्त बुलाएंगी ग्लोबल हीरोइन! पार्टी में पहनें Kylie Jenner सी 6 Dress

सासू मां की पुरानी साड़ी को दें नया ट्विस्ट, बनवाएं डिजाइनर चुनरी प्रिंट लहंगे