8 White Dimond Ring, हाथ देखते ही चूमने का करेगा मन, ईद पर पहनें
Hindi

8 White Dimond Ring, हाथ देखते ही चूमने का करेगा मन, ईद पर पहनें

1. जालीदारी डिजाइन
Hindi

1. जालीदारी डिजाइन

खास होगी ईद पहने व्हाइट डायमंड रिंग। मार्केट में कई तरह की डिजाइन्स अवेलेबल हैं। ये रिंग जारीदार डिजाइन की है, जिसमें छोटे-छोटे फूलों की डिजाइन बनी है। दिखने में बेहद खूबसूरत है।

Image credits: pinterest
2. क्रास रिंग डिजाइन
Hindi

2. क्रास रिंग डिजाइन

क्रास रिंग डिजाइन भी खूब डिमांड में है। इस रिंग में बारीक सफेद हीरे लगे हैं, जो इस अंगूठी की खूबसूरती और बढ़ा रहे हैं। सुंदर हाथों में ये रिंग भी खूब जंचेगी।

Image credits: pinterest
3. ट्रिपल रिंग डिजाइन
Hindi

3. ट्रिपल रिंग डिजाइन

लेडीज आजकल एक ही उंगली में एक से ज्यादा रिंग पहनना पसंद कर रही हैं। इसका ऑप्शन भी मार्केट में अवेलेबल है। आप ट्रिपल रिंग भी पहनकर अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. राउंड रिंग डिजाइन

व्हाइट डायमंड रिंग भी कई डिजाइन्स में मिल रही हैं। आप इस तरह राउंड डिजाइन वाली रिंग भी कैरी कर सकती हैं। इस रिंग में बहुत ही बारीक हीरे लगे हैं, जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सिम्पल रिंग डिजाइन

कईयों को रिंग में सिम्पल डिजाइन भी पसंद है। इस तरह की रिंग्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये छल्ला डिजाइन की रिंग है, जिसमें छोटे-छोटे व्हाइट डायमंड लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. क्लासी रिंग डिजाइन

रिंग की कुछ क्लासी डिजाइन्स भी अवेलेबल हैं। इस रिंग में छोटी-छोटी पत्तियां हैं और इन्हें बारीक व्हाइट डायमंड से सजाया गया है। ईद पार्टी में आप इस तरह क्लासी रिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. फ्लावर रिंग डिजाइन

कई लेडीज को रिंग में फ्लावर डिजाइन पसंद हैं। इस रिंग में पत्तियों को मिलाकर फूल की डिजाइन बनाई गई है, जिन्हें बारीक स्टंड पर अटैच किया हुआ है। 

Image credits: pinterest
Hindi

8. लीफ रिंग डिजाइन

लीफ डिजाइन की रिंग भी काफी ट्रेंड में है। इस रिंग में करीब 10 लीफ को मिलाकर डिजाइन बनाई गई है, जो काफी क्लासी लुक दे रही है। इस भी आप ईद पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

लाडो की मायके में आखिरी Holi? विदाई से पहले दें 10gm Gold Necklace

ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी, वियर करें Gauhar Khan से 10 सूट

घर बैठे होगा चांद का दीदार ! ईद पर गिफ्ट करें फलक नाज सी साड़ी

गर्मी में भी पाएं ट्रेडिशनल लुक, ऑफिस वियर के लिए स्लीवलेस कुर्ती