ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी, वियर करें Gauhar Khan से 10 सूट
Hindi

ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी, वियर करें Gauhar Khan से 10 सूट

फ्लोरल थ्रेड एंब्रायडरी प्लेन सूट
Hindi

फ्लोरल थ्रेड एंब्रायडरी प्लेन सूट

वेट थोड़ा से ज्यादा है तो फ्लोरल लेस पर आप गौहर खान जैसा एंब्रायडरी प्लेन सूट ट्राई कर सकती है। साथ में हैवी ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें। ओपन हेयर या बन के साथ अटायर कंप्लीट करें।

Image credits: social media
हैवी एंब्रायडर्ड फ्लोरलेंथ सूट
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड फ्लोरलेंथ सूट

अगर आप पहली बार ससुराल में रमजान और ईद मना रही हैं तो गौहर खान जैसा हैवी एंब्रॉयडरी सूट ट्राई कर सकती है। बाजार में 3K के अंदर ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
टिशु फैब्रिक डबल शेड गरारा सूट
Hindi

टिशु फैब्रिक डबल शेड गरारा सूट

हैवी सूट के लिए कुछ अलग चाहती हैं तो गौहर खान जैसा टिशु फैब्रिक डबल शेड गरारा सूट चुनें। जिसमें शिमर वर्क है। पिंक-गोल्डन कॉम्बिनेशन में ये बेहद प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क पाकिस्तानी शरारा सूट

पाकिस्तानी जरी वर्क एंब्रॉयडरी शरारा सूट में गौहर खान स्टनिंग लग रही हैं। आप भी ऐसा राउंड नेक सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में ऐसा सूट 2000 में आराम से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल कुर्ती गोल्डन चूड़ीदार सूट

ईद पर सिंपल-सोबर लुक के लिए आप गौहर जैसा डबल कुर्ती गोल्डन चूड़ीदार सूट चुनकर बेस्ट लगेंगी। आप फुल लेंथ में ये सूट चुन सकती हैं। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

हाई स्लिट कलीदार अनारकली सूट

अनारकली पैटर्न पर आप एंब्रायडर्ड सूट ट्राई कर सकती है। बाजार में इस तरह के सूट 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे। आप पुरानी साड़ी से भी गौहर खान जैसा हाई स्लिट कलीदार सूट सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क कलीदार सूट

आप गोल्ड पर्ल जूलरी संग इस तरह का सोबर चिकनकारी वर्क कलीदार सूट कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट लाइटवेट होते हैं और इनको लंबे टाइम तक पहनना आसान रहता है। 

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट कुर्ती फ्लेयर्ड शरारा सूट

गौहर खान का ये शॉर्ट कुर्ती फ्लेयर्ड शरारा सूट भी अच्छा लग रहा है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस आउटफिट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क वेलवेट कुर्ती-पैंट

बजट कम है तो आप गौहर खान जैसा गोल्डन वर्क वेलवेट कुर्ती-पैंट चुन सकती हैं। ये 1500 के अंदर मिल जाएगा। आजकल ऐसे सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Image credits: instagram

घर बैठे होगा चांद का दीदार ! ईद पर गिफ्ट करें फलक नाज सी साड़ी

गर्मी में भी पाएं ट्रेडिशनल लुक, ऑफिस वियर के लिए स्लीवलेस कुर्ती

चांदी से कम नहीं, गिरने पर गम नहीं, 200 में लें 8 Gilet Ghungroo Payal

सीता-गीता & मायरा-कायरा पुराना, जुड़वां बेटियों के 20 New Names