वेट थोड़ा से ज्यादा है तो फ्लोरल लेस पर आप गौहर खान जैसा एंब्रायडरी प्लेन सूट ट्राई कर सकती है। साथ में हैवी ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें। ओपन हेयर या बन के साथ अटायर कंप्लीट करें।
अगर आप पहली बार ससुराल में रमजान और ईद मना रही हैं तो गौहर खान जैसा हैवी एंब्रॉयडरी सूट ट्राई कर सकती है। बाजार में 3K के अंदर ये मिल जाएगा।
हैवी सूट के लिए कुछ अलग चाहती हैं तो गौहर खान जैसा टिशु फैब्रिक डबल शेड गरारा सूट चुनें। जिसमें शिमर वर्क है। पिंक-गोल्डन कॉम्बिनेशन में ये बेहद प्यारा लग रहा है।
पाकिस्तानी जरी वर्क एंब्रॉयडरी शरारा सूट में गौहर खान स्टनिंग लग रही हैं। आप भी ऐसा राउंड नेक सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में ऐसा सूट 2000 में आराम से मिल जाएगा।
ईद पर सिंपल-सोबर लुक के लिए आप गौहर जैसा डबल कुर्ती गोल्डन चूड़ीदार सूट चुनकर बेस्ट लगेंगी। आप फुल लेंथ में ये सूट चुन सकती हैं। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें।
अनारकली पैटर्न पर आप एंब्रायडर्ड सूट ट्राई कर सकती है। बाजार में इस तरह के सूट 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे। आप पुरानी साड़ी से भी गौहर खान जैसा हाई स्लिट कलीदार सूट सिलवा सकती हैं।
आप गोल्ड पर्ल जूलरी संग इस तरह का सोबर चिकनकारी वर्क कलीदार सूट कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट लाइटवेट होते हैं और इनको लंबे टाइम तक पहनना आसान रहता है।
गौहर खान का ये शॉर्ट कुर्ती फ्लेयर्ड शरारा सूट भी अच्छा लग रहा है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस आउटफिट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
बजट कम है तो आप गौहर खान जैसा गोल्डन वर्क वेलवेट कुर्ती-पैंट चुन सकती हैं। ये 1500 के अंदर मिल जाएगा। आजकल ऐसे सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं।