हल्की सिल्क की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और बैक में कपड़े से बनी कोन शेप लटकन बनवाएं। दर्जी आसानी से ऐसी लटकन बनाकर देते हैं।
कॉटन की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ ब्लाउज में हैवी लटकन लगवाएं जिससे आपका और लुक खास दिखेगा। आप स्क्वायर डिजाइन की मोती वाली लटकन चुन सकती हैं।
सफेद नेट और मोती का इस्तेमाल करके बनवाई गई लटकन भी आपके ब्लाउज में खास लगेंगी। आप आइवरी या सफेद साड़ी के साथ सफेद ब्लाउज पहनें और उसमें मैचिंग लटकन लगवाएं।
गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो साथ में गोल्डन मोती संग लॉन्ग लटकन ब्लाउज के लिए चुनें। ऐसी लटकन आपके ब्लाउज को सोबर लुक देगा।
हॉल्टर नेक ब्लाउज में आप मिरर वर्क स्टार शेप लटकन लगवा सकती हैं। 4 से 5 लटकन आपके सिंपल ब्लाउज को हैवी लुक देगा।
धागों से तैयार की गई लटकन भी ब्लाउज में सुंदर लगती है। मल्टीकलर साड़ी या लहंगे के साथ पहने गए ब्लाउज में आप ऐसी लटकन इस्तेमाल कर सकते हैं।