400 की हल्की साड़ी का दिखेगा अलग ही रौब! ब्लाउज में लगवाएं हैवी लटकन
Hindi

400 की हल्की साड़ी का दिखेगा अलग ही रौब! ब्लाउज में लगवाएं हैवी लटकन

मैचिंग कलर की कपड़े की लटकन
Hindi

मैचिंग कलर की कपड़े की लटकन

हल्की सिल्क की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और बैक में कपड़े से बनी कोन शेप लटकन बनवाएं। दर्जी आसानी से ऐसी लटकन बनाकर देते हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
ब्लाउज में लगवाएं स्क्वायर मोती लटकन
Hindi

ब्लाउज में लगवाएं स्क्वायर मोती लटकन

कॉटन की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ ब्लाउज में हैवी लटकन लगवाएं जिससे आपका और लुक खास दिखेगा। आप स्क्वायर डिजाइन की मोती वाली लटकन चुन सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
सफेद नेट और मोती लटकन
Hindi

सफेद नेट और मोती लटकन

सफेद नेट और मोती का इस्तेमाल करके बनवाई गई लटकन भी आपके ब्लाउज में खास लगेंगी। आप आइवरी या सफेद साड़ी के साथ सफेद ब्लाउज पहनें और उसमें मैचिंग लटकन लगवाएं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन लॉन्ग लटकन

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो साथ में गोल्डन मोती संग लॉन्ग लटकन ब्लाउज के लिए चुनें। ऐसी लटकन आपके ब्लाउज को सोबर लुक देगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मिरर वर्क स्टार शेप लटकन

हॉल्टर नेक ब्लाउज में आप मिरर वर्क स्टार शेप लटकन लगवा सकती हैं। 4 से 5 लटकन आपके सिंपल ब्लाउज को हैवी लुक देगा। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

थ्रेड कलरफुल टैशल या लटकन

धागों से तैयार की गई लटकन भी ब्लाउज में सुंदर लगती है। मल्टीकलर साड़ी या लहंगे के साथ पहने गए ब्लाउज में आप ऐसी लटकन इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

होली के कपड़ों को रीयूज करें, क्रिएटिव+इको-फ्रेंडली 7 Ideas

बनारसी-कांजीवरम या कॉटन नहीं, Holi के लिए बेस्ट है ये 7 लाइट फैब्रिक साड़ी

8 White Dimond Ring, हाथ देखते ही चूमने का करेगा मन, ईद पर पहनें

लाडो की मायके में आखिरी Holi? विदाई से पहले दें 10gm Gold Necklace