कलियों के चमन सी जाएंगी खिल! होली में चुनें 6 बिग Floral Print साड़ी
Hindi

कलियों के चमन सी जाएंगी खिल! होली में चुनें 6 बिग Floral Print साड़ी

नोरा फतेही की फ्लोरल साड़ी
Hindi

नोरा फतेही की फ्लोरल साड़ी

नोरा फतेही बिग फ्लोरल प्रिंट पिस्ता ग्रीन साड़ी में दिखीं। फ्लोरल साड़ी में मल्टीकलर प्रिंट है। साथ ही ब्लाउज भी साड़ी जैसा ही है। आप होली में ऐसी साड़ी चुन खूबसूरत दिखें।

Image credits: Our own
बिग फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
Hindi

बिग फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

आप खास मौकों के लिए बिग फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी भी चुन सकती हैं। साथ में डिजाइन फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
मल्टीकलर बिग फ्लावर प्रिंट साड़ी
Hindi

मल्टीकलर बिग फ्लावर प्रिंट साड़ी

खास मौके के खूबसूरत बनाने के लिए मल्टीकलर बिग फ्लावर प्रिंट साड़ी जरूर खरीद लें। होलिका दहन में हल्का रंग लगने पर भी आपको साड़ी गंदी नहीं लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें शिफॉन की फ्लोरल साड़ियां

होली के त्योहार में आपर कम फ्लोरल प्रिंट की लाइट या व्हाइट साड़ी पहन भी चमक सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पीले और गुलाबी रंग की साड़ी

फ्लोरल साड़ी में आप कंट्रास्ट कलर चुनकर भी साड़ी की शान बढ़ा सकती हैं। बड़े प्रिंट के फूल इसे फैंसी बना देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन फ्लोरल साड़ी लगेगी खूब

गर्मियों में कॉटन साड़ियों की बहुत जरूरत महसूस होती है। आप सिंपल के बजाय अलमारी में बड़े फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी जरूर रखें।

Image credits: pinterest

Beauty Tips: काले होठों को करें नेचुरली पिंक, अपनाएं होममेड टिप्स

400 की हल्की साड़ी का दिखेगा अलग ही रौब! ब्लाउज में लगवाएं 6 हैवी लटकन

होली के कपड़ों को रीयूज करें, क्रिएटिव+इको-फ्रेंडली 7 Ideas

बनारसी-कांजीवरम या कॉटन नहीं, Holi के लिए बेस्ट है ये 7 लाइट फैब्रिक साड़ी